कौन हैं सीएस शेट्टी? 28 अगस्त को संभालेंगे SBI चेयरमैन का पदभार
CS Setty new SBI chairman: सीएस शेट्टी मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. उनकी नियुक्ति 28 अगस्त से प्रभावी होगी.
CS Setty new SBI chairman: केंद्र सरकार ने सीएस शेट्टी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 3 साल के लिए होगा. शेट्टी फिलहाल SBI के सबसे सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वो मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. उनकी नियुक्ति 28 अगस्त से प्रभावी होगी.
अप्वाइंटमेंट्स कमिटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) ने चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी (CS Setty) को एसबीआई का नया चेयरमैन बनाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. उनका कार्यकाल पद संभालने से अगले तीन साल के लिए होगा.
एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमारा खारा 28 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. वे 63 साल के हो जाएंगे, जोकि एसबीआई चेयरमैन के पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
इसके अलावा सरकार ने राणा आशुतोष कुमार सिंह को एसबीआई का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में चेयरमैन की सहायता के लिए चार MD होते हैं, जो चेयरमैन की आशुतोष सिंह फिलहाल डिप्टी एमडी हैं. वो एमडी के पद पर अपनी रिटायरमेंट की उम्र 30 जून 2027 तक सेवाएं देंगे.
कौन हैं CS Setty
- सीएस शेट्टी पिछले 35 साल से SBI से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 1988 में बतौर PO एसबीआई के साथ कैरियर की शुरुआत की थी.
- एसबीआई में एमडी का कार्यभार संभालने से पहले वे इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी वर्टिकल्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
- साल 2020 में एसबीआई के एमडी बने थे. वो बैंक में रहकर रिटेल और डिजिटल बैंकिंग वर्टिकल में भी काम कर चुके हैं.
- शेट्टी ने भारत सरकार की ओर से गठित विभिन्न टास्क फोर्स और समितियों का भी नेतृत्व किया.
- एग्रीकल्चर में साइंस ग्रेजुएट और इंडियन इंस्टीट्रयूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं.
08:22 AM IST