माइक्रोप्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्ट कार्ड साधारण क्रेडिट कार्ड से कैसे हैं अलग, क्या है इनमें खास- समझें डीटेल में
क्रेडिट कार्ड और स्मार्ट कार्ड एक जैसे दिख सकते हैं. लेकिन स्मार्ट कार्ड अंदर से क्रेडिट कार्ड से अलग हैं. एक स्मार्ट कार्ड में एक एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर होता है.
क्रेडिट कार्ड हर किसी के जीवन का जरुरी हिस्सा बन गया है. बैंकों के पास अब सेविंग बैंक अकाउंट की तुलना में क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स ज्यादा हैं. नई टेक्नोलॅाजी आने के साथ ही बैंक नए तरह के कार्ड भी देने लगे हैं. स्मार्ट कार्ड इसी क्रम में एक नया वेरिएंट है. स्मार्ट कार्ड क्रेडिट कार्ड से कई मायनों में अलग होते हैं. क्रेडिट कार्ड से अलग स्मार्ट कार्ड के माइक्रोप्रोसेसरों में मेमोरी स्टोरेज होता है. इसका उपयोग चिप में स्टोर डेटा तक पहुंचने के लिए किया जाता है. इनका उपयोग कैश कार्ड या क्रेडिट कार्ड के रूप में कर सकते हैं. ये एक स्पेसिफाइड क्रेडिट लिमिट के साथ आते हैं. साथ ही इसे स्टोर्ड पासवर्ड वाले आईडी कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक गोल्ड पैड होता है. जिसके नीचे माइक्रोप्रोसेसर होता है. दूसरी तरफ एक क्रेडिट कार्ड में एक मेग्नेटिक स्ट्रिप होती है जिसके अंदर कुछ भी नहीं होता है.
स्मार्ट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से कैसे है अलग
चिप और सिग्नेचर का यूज
स्मार्ट कार्ड में एक नई और बेहतर तकनीक का उपयोग होता है. इसे चिप और सिग्नेचर तकनीक कहा जाता है. इसका नाम यूरोपे मास्टर वीजा (Europay Master Visa) या ईएमवी है. जो इसे क्रेडिट कार्ड से अलग बनाता है. ये आमतौर पर यूरोपीय देशों में उपयोग किया जाता है. अभी अमेरिका सहित अन्य विकासशील और विकसित देश भी इस टेक्नोलॅाजी को अपनाने की प्रोसेस में लगे हुए हैं. स्मार्ट कार्ड में चिप और सिग्नेचर तकनीक का इस्तेमाल मेग्नेटिक स्ट्रिप की जगह होता है. इससे कार्ड के बारे में जानकारी कार्ड पर ही जमा हो जाती है. इसके अलावा, इसे "स्किमर" जैसे हार्डवेयर का उपयोग करके पढ़ा या चोरी नहीं किया जा सकता. मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले क्रेडिट कार्ड की तुलना में चिप वाले स्मार्ट कार्ड का क्लोन बनाना काफी मुश्किल होता है. इसके इस्तेमाल के लिए व्यापारी के पास एक टर्मिनल पॅाइंट होना जरुरी है जो चिप और पे कार्ड की इंफॅार्मेशन को रीड करता है. इसके बाद ट्रांजैक्शन को ऑथॅाराइज करने के लिए सिग्नेचर करना होता है.
क्रेडिट कार्ड से ज्यादा सुरक्षित है स्मार्ट कार्ड
यदि आप अपना स्मार्ट कार्ड खो देते हैं तो इसे तुरंत डिसेबल किया जा सकता है. एक बार डिसेबल हो जाने के बाद इसमें स्टोर जानकारी तक कोई भी पहुंच नहीं सकता है. स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल इसमें इंफॅार्मेशन को स्टोर करने के लिए भी किया जा सकता है. अपने बैंक खाते की डिटेल के साथ ही आप अपनी आप इमरजेंसी में काम आने वाली जानकारी और ड्राइविंग लाइसेंस को भी लिंक कर सकते हैं. स्मार्ट कार्ड को स्वाइप और इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसको यूज करने के लिए स्पेशल रीडर्स की जरुरत होती है. जिस कारण ये क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा सेफ होते हैं. वहीं अब कॅान्टे्क्ट लेस स्मार्ट कार्ड भी आते हैं. जो पैसे भेजने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी इंडक्शन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके जानकारी रीड करते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:40 AM IST