दिवाली व छठ की छुट्टियों के बाद एक बार फिर इस सप्ताह बैंक चार दिन बंद रहंगे. ऐसे में आप अपने बैंकिंग से संबंधित काम जल्द से जल्द निपटा लें तो बेहतर होगा. Bank of india staff association के महामंत्री वी के सेंगर ने बताया कि 21 नवंबर को बैंक बारावफात के कारण बंद रहेंगे. वहीं 23 नवंबर को गंगा स्नान और गुरुनानक जयंती पड़ रही है. इसके चलते बैंक बंद रहेंगे. 24 नवंबर को चौथे शनिवार और 25 नवंबर को रविवार को छुट्टी होगी. ऐसे में इन दिनों भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्रीय आधार पर भी होती हैं कई छुट्टियां

गौरतलब है कि कुछ छुट्टियों सभी राज्यों में होती हैं वहीं कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय आधार पर जनता की सुविधाओं व मांग को देख कर घोषित की जाती हैं. ऐसे में इन छुट्टियों का असर भी उन्हीं राज्यों में होता है. नवम्बर के इस सप्ताह में जो छुट्टियां पड़ रही हैं उनका असर कुछ इस तरह से होगा.  

21 नवंबर : ईद-ए-मिलाद (कुछ राज्‍यों में)

23 नवंबर : गुरुनानक जयंती (कुछ राज्‍यों में)

24 नवंबर : दूसरा व चौथा शनिवार (ज्‍यादातर राज्‍यों में)

 

पहले इन तारीखों पर थी छुट्टी

नवम्बर की शुरुआत से ही छुट्टयों के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहीं हैं. उदाहरण के तौर पर 7 नवंबर को दिवालीके चलते बैंक बंद थे वहीं 8 नवंबर को गोर्वधन पूजा और 9 नवंबर को भैया दूज की छुट्टी के चलते बैंक बंद थे. 10 नवम्बर को महीने का दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार था जिसके चलते बैंक बंद थे. इस तरह 7 नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद थे. ऐसा यूपी समेत कई अन्‍य राज्‍यों में था.