UPI को मिल रहा जोरदार सपोर्ट, दिसंबर में हुए ₹782 करोड़ ट्रांजैक्शन, जानें 31 दिनों में कितने लाख करोड़ रुपये हुए इधर से उधर
UPI transactions in December 2022: वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर दिसंबर के आंकड़े शेयर किए हैं.
UPI transactions in December 2022: भारतीयों के सपोर्ट से यूपीआई से ट्रांजैक्शन जोश में है. बीते दिसंबर 2022 के दौरान यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये जोरदार ट्रांजैक्शन किया गया है. बीते दिसंबर महीने के दौरान कुल 782 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI transactions in India) किया गया. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर दिसंबर के आंकड़े शेयर किए हैं.
12.8 लाख करोड़ रुपये मूल्य का ट्रांजैक्शन
मंत्रालय के मुताबिक, दिसंबर में कुल 12.8 लाख करोड़ रुपये मूल्य का ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिये किया गया. यूपीआई के जरिये सेविंग अकाउंट में सीधे पैसे भेज सकते हैं.फंड ट्रांसफर में कोई चार्ज नहीं देना होता है. यूपीआई (UPI)के जरिये कलेक्ट और सेंड रिक्वेस्ट और इंस्टैंट ट्रांसफर की सुविधा होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें