UPI Payment Transaction: मोबाइल पेमेंट सिस्टम को देश के काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. अब इस लोकप्रियता ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल भारत में दिसंबर (2022) के महीने में 12.82 लाख करोड़ रुपए की पेमेंट सिर्फ UPI के जरिए हुई. वॉल्यूम के लिहाज से दिसंबर के दौरान 782 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. UPI से अक्टूबर 2022 में 12 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया था. इसके बाद नवंबर में 11.90 लाख रुपए के 730.9 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे. 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Paytm और इन ऐप्स के जरिए कर सकते हैं UPI Payment

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीआई पेमेंट सिस्टम को Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत में चाय की टपरी हो या फिर मॉल, सभी जगह पर यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस सिस्टम को सभी बैंक सपोर्ट करते हैं. 

वित्तीय विभाग ने किया ट्वीट

क्या होता है UPI

UPI Payment एक रियल टाइम पेमेंट (Real Time Payment) करने का तरीका है, जो पीयर-टू-पीयर (P2P) ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ मोबाइल ऐप ओपेन करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर एक QR Code को स्कैन करना होता है. फिर अमाउंट एंटर करने के बाद यूजर्स को यूपीआई पिन एंटर करना होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें