यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) ने सेविंग अकाउंट (Savings Account Interest Rate) खुलवाने वालों के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत की है. यूं तो तमाम बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हैं, लेकिन यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक अतिरिक्त स्लैब ही जोड़ दिया है. एक तरह से देखा जाए तो यह सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में इजाफे जैसा ही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एक प्रेस रिलीज के अनुसार 7.50 फीसदी का ब्याज मुहैया कराने वाला एक नया स्लैब जोड़ गया है. हालांकि, इसकी एक शर्त भी है, जिसके तहत आपको इसमें कम से कम 20 लाख रुपये जमा करने होंगे और अधिक से अधिक 5 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं. वहीं अगर आप 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच में सेविंग अकाउंट में पैसे रखते हैं तो आपको उस पर 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 

यूनिटी बैंक की तरफ से 1 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 1 लाख से 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. जो HNI अपने अकाउंट में 5 करोड़ रुपये से अधिक पैसा रखते हैं, उन्हें बैंक की तरफ से 7.75 फीसदी का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

क्या हैं यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट?

यूनिटी स्मॉल बैंक की तरफ से एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 9.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. आम लोगों को सबसे ज्यादा 1001 दिन की एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

अगर बाकी अवधियों की बात करें तो 7-14 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 15-45 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी और 46-60 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इनके साथ ही 61-90 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 91-164 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी और 165 दिन से 6 महीने की अवधि के लिए एफडी कराने पर 5.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 

अगर आप 6 महीने से 201 दिन तक की एफडी करते हैं तो आपको 8.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 501 दिन की एफडी पर भी 8.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 202 दिन से 364 दिन तक की एफडी पर आप 6.75 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं, जबकि 1 साल की एफडी पर आपको 7.35 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

अगर आप 1 साल से 3 साल तक की एफडी कराते हैं तो उस पर अलग-अलग अवधि पर 7.35 फीसदी से लेकर 7.65 फीसदी तक का ब्याज पा सकते हैं. 3 साल से 5 साल की एफडी पर आपको 7.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा और 5-10 साल की एफडी पर आप 7 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं.