FD Rates: इस Bank ने अपनी एफडी दरों में किया बदलाव, 8% तक का मिलेगा Interest, जानिए लेटेस्ट रेट्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने एफडी (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज किया है. ये दरें 2 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए रिवाइज की गई हैं और 1 जून 2024 से लागू हो गई हैं.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने एफडी (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज किया है. ये दरें 2 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए रिवाइज की गई हैं और 1 जून 2024 से लागू हो गई हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एफडी पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज (Interest Rates) दिया जा रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की अवधि की एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 4.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. अगर आप 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी कराते हैं तो आपको 4.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 181 दिन से लेकर 1 साल तक की एफडी पर आपको 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
बैंक की तरफ से 1 साल से लेकर 398 दिन तक की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं 399 दिन की एफडी पर बैंक सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. जो लोग 400 दिन से लेकर 998 दिन की एफडी कराएंगे, उन्हें 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 999 दिन की एफडी पर 6.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं 1000 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको बैंक की तरफ से 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. इस तरह सीनियर सिटीजन 399 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.75 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं. इतना ही नहीं, सुपर सीनियर सिटीजन को 0.75 फीसदी तक का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. यानी वह 399 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा 8 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं.
04:01 PM IST