FD Rates: पिछले महीने इन 7 बैंकों ने बदले रेट, 8.8% तक मिल रहा ब्याज, घटने से पहले लगा लें पैसे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Nov 02, 2024 03:00 PM IST
पिछले महीने यानी अक्टूबर में कई बैंकों ने अपनी एफडी दरों (FD Rate) में बदलाव किया है. तमाम बैंकों (Bank) की तरफ से यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए किए गए हैं. बदलाव के बाद अब बैंक 8.8 फीसदी तक का एफडी रेट ऑफर कर रहे हैं. वहीं अब नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और हो सकता है इन दरों को फिर से बदलकर कुछ कम कर दिया जाए. अगर आप भी तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो तुरंत इन एफडी का फायदा उठा लें. आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंकों ने अक्टूबर में किया है एफडी रेट में बदलाव और कितना-कितना ब्याज (Interest Rate) ऑफर कर रहे हैं.
1/5
1- शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से एफडी पर ग्राहकों को 3.5 फीसदी से 8.3 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सानियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 4 फीसदी से लेकर 8.8 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से 24 महीने की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है, जो 8.30 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 8.80 फीसदी है. 24 अक्टूबर को बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया था.
2/5
2- इंडसइंड बैंक
TRENDING NOW
3/5
3- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
4/5