Union Bank of India MCLR Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट को बढ़ाने के बाद अब लगभग सभी बैंकों ने अपने ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) जैसे बैंकों के रेपो रेट बेस्ड लोन के ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद अब यूनियन बैंक ने भी अपने कस्टमर्स के लिए MCLR लिंक्ड लेंडिग रेट में बदलाव किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI Interest Rate) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 11 जून से लागू हो चुकी हैं. 

क्या हैं नई दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को 1 साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) के लिए 7.45 फीसदी ब्याज देना होगा. वहीं ओवरनाइट MCLR के लिए बैंक 6.70 फीसदी की रेट से ब्याज ले रहा है.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी चेंज किए रेट

UBI के अलावा एक दिन पहले ही पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने MCLR बेस्ड लेंडिंग रेट में बदलाव किया है. बैंक ने अपने ब्याज दरों में 0.1 से 0.2 फीसदी तक का इजाफा किया है. बैंक ने बताया कि नई दरें 12 जून, 2022 से लागू हैं.

इन बैंकों ने भी बदलें रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा और भी कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और HDFC बैंक ने भी अपने रेपो लिंक्ड ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इससे आम आदमी के लिए EMI महंगी हो जाएगी.

RBI ने बढ़ाई ब्याज दरें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने 8 जून को अपने ब्याज दरों (Repo Rate) में 0.50 फीसदी की बढ़त की थी. यह लगातार दूसरा मौका था, जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा किया है. वर्तमान में RBI ने रेपो रेट को 4.90 फीसदी पर फिक्स किया है.