Union Bank of India q3 results 2020: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का दिसंबर, 2019 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) का शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि का करीब चार गुना होकर 574.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डूबे कर्ज के लिए पूंजी के प्रावधानों की जरूरत कम होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 153.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी आय बढ़कर 10,741.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में आय 9,572.58 करोड़ रुपये थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां ( NPA) घटकर 14.86 प्रतिशत (49,923.58 करोड़ रुपये) रह गईं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह कुल कर्ज का 15.66 प्रतिशत (49,713.34 करोड़ रुपये) थीं. बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 6.99 प्रतिशत (21,510.28 करोड़ रुपये) रह गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक साल पहले समान तिमाही में यह 8.27 प्रतिशत (24,141.64 करोड़ रुपये) थीं. समीक्षाधीन तिमाही में डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान घटकर 1,569.90 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,139.13 करोड़ रुपये रहा था.

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ (Net Profit) 554.36 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 182.97 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर बैंक की आय 10,985.23 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,756.92 करोड़ रुपये रही थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने 41,086 एमएसएमई (MSME) खातों के 1,012.39 करोड़ रुपये के ऋण का पुनर्गठन किया. विलय (Bank Merger) के बारे में बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सितंबर, 2019 में हुई बैठक में आंध्रा बैंक (Andhra Bank) और कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) के खुद में विलय के प्रस्ताव पर विचार के बाद उसे सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी.