Union Bank of India: पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India:) की प्लानिंग इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (India First Life Insurance) में हिस्सेदारी घटाकर 10 प्रतिशत से कम करने की है. एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकार की तरफ से बैंकों के बड़े लेवल पर मर्जर की वजह से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल हुई है. यूनियन बैंक को यह हिस्सेदारी आंध्रा बैंक का मर्जर होने से मिली है. यह मर्जर 1 अप्रैल से लागू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के गाइडलाइन के मुताबिक, एक प्रमोटर दो इंश्योरेंस कंपनी में एक साथ 10 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकता है. यूनियन बैंक के पास स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस में 25.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस ज्वाइंट वेंचर में दूसरे पार्टनर बैंक ऑफ इंडिया और जापान के दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स हैं.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) एवं चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजकिरण राय जी ने कहा कि हम पहले के आंध्रा बैंक की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से नीचे लाने की शुरू की गई प्रक्रिया को जारी रखेंगे. आंध्रा बैंक ने हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पिछले साल शुरू की थी. ज्वाइंट वेंचर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी वारबर्ग पिंकस की ऑनरशिप वाली कार्मेल प्वाइंट इन्वेस्टमेंट्स के पास है.

उन्होंने कहा कि दोनों इंश्योरंस कंपनियां अच्छा कर रही हैं. वैल्युएशन में और सुधार होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी की बिक्री सही समय और अच्छे वैल्युएशन में होगी. सरकार की बड़े लेवल पर मर्जर स्कीम के मुताबिक, 10 सरकारी बैंकों का आपस में मर्जर कर दिया गया है. आंध्रा बैंक के अलावा, कॉर्पोरेशन बैंक का भी यूनियन बैंक में मर्जर किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मर्जर कर दिया गया है. सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक में मिलाया गया है. इसी तरह इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक के साथ मिला दिया गया है.