Union bank of India New FD Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर है. बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक की तरफ से 50 लाख रुपए तक की डिपॉजिट पर मिलने वाले इंट्रस्ट रेट्स में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. नई दरें (New Interst Rate) 1 जून 2022 से प्रभावी होंगी.

करोड़ों ग्राहकों को होगा 'नुकसान'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यून‍ियन बैंक ने सेव‍िंग अकाउंट की ब्‍याज दर कटौती करने का ऐलान क‍िया है. इससे पहले 50 लाख रुपये तक की जमा पर यून‍ियन बैंक की तरफ से 2.90 प्रत‍िशत का ब्‍याज द‍िया जाता था. लेक‍िन अब इसे घटाकर 2.75 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. हालांक‍ि बैंक की तरफ से 100 करोड़ से 500 करोड़ की जमा पर ब्‍याज दर में 20 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया है. पहले यह दर 2.90 प्रत‍िशत थी, ज‍िसे अब बढ़ाकर 3.10 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी होंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नई ब्याज दरें

अगर कोई कस्टमर 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा करता है, तो उसे 3.55 फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा. इससे पहले ये 2.90 फीसदी थी. यून‍ियन बैंक ऑफ इंडिया 3 फीसदी से 5.50 फीसदी इंट्रस्ट रेट दे रहा है. बता दें ये इंट्रस्ट 2 करोड़ रुपए के कम के लिए अलग-अलग जमा अवधियों के लिए दिया जा रहा है. 

MCLR में किया गया बदलाव

यून‍ियन बैंक ऑफ इंडिया ने 11 मई 2022 को अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया है. ये रेट्स 10 जून 2022 तक लागू रहेंगे. 

  • ओवरनाइट MCLR रेट   6.60%
  • 1 महीने का MCLR रेट  6.75%
  • 3 महीने का MCLR रेट  7%
  • 6 महीने का MCLR रेट  7.15 %
  • 1  साल का MCLR रेट  7.35%
  • 2 साल का MCLR रेट 7.40%
  • 3  साल का MCLR रेट 7.40%

बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट को 40 बेसिक प्लाइंट्स बढ़ाकर 4.40% करने के बाद ही बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया है.