सरकारी बैंकों का आपस में विलय को लेकर बड़ी तेजी से काम चल रहा है. सरकार ने हाल ही में 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाने की घोषणा की थी. इस कड़ी में यूनियन बैंक आफ इंडिया के निदेशक मंडल ने आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय को मंजूरी दे दी है. साथ ही बैंक के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की भी मंजूरी दे दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने विचार के बाद आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में विलय को मंजूरी दे दी. 

इसके अलावा निदेशक मंडल ने 2019-20 में बैंक में 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की संशोधित योजना को भी मंजूरी दी. बैंक ने कहा कि इसमें से 13,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी के जरिये और 4,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त टियर एक, टियर दो बांडों के जरिये डाले जाएंगे.

बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने सरकार को तरजीही आवंटन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 13,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए अन्य नियामकीय मंजूरियां हासिल की जानी हैं. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी.