Ujjivan Small Finance Bank FD rate hike: अगर आप एफडी यानी फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश करने की तैयारी में हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सावधि जमाओं (FD) पर ब्याज दर 1.5 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. नई दरें 9 अगस्त 2022 से लागू हैं. बैंक ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर उसने अलग-अलग अवधियों की सावधि जमाओं पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत से 1.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. सावधि जमाओं (FD) पर नई दरें दो करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं. बैंक ने कहा कि वह मासिक, त्रैमासिक और परिपक्वता पर ब्याज भुगतान विकल्पों की पेशकश करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत सालाना 

खबर के मुताबिक, उज्जीवन एसएफबी (Ujjivan SFB) ने 75 सप्ताह (525 दिन) और 75 महीने की जमाओं के लिए सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत सालाना की उच्चतम ब्याज दर तय की है. इन दोनों अवधि की जमा योजनाओं की शुरुआत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर की गई है. बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त दर अब 0.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत कर दी गई है.

3.75 प्रतिशत से है शुरू

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) कम से कम 3.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर करता है जो 7 दिनों से 29 दिनों तक की पीरियड के लिए है. 12 महीने के लिए एफडी पर ब्याज द 7 प्रतिशत है. इसी तरह, 12 महीने और 1 दिन से 15 महीने के लिए 7.20 प्रतिशत, 990 दिनों के लिए 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है. 

बैंकों ने बढ़ाए हैं रेट

बीते तीन बार से आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी की दरों में लगातार बढ़ोतरी की है. कई एनबीएफसी ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाए हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने भी इसी कड़ी में यह फैसला किया है.