Kotak Mahindra Bank के CEO पद से उदय कोटक ने दिया इस्तीफा, फिलहाल दीपक गुप्ता को मिली कमान
उदय कोटक ने Kotak Mahindra Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर दीपक गुप्ता को तात्कालिक तौर पर CEO एंड मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कामकाज के लिए चुना गया है.
कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड की शनिवार यानी 2 सितंबर को अहम बैठक हुई. इस बैठक में उदय कोटक ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO पद से इस्तीफा दिया. यह 1 सितंबर 2023 से लागू हो चुका है. अब वे Kotak Mahindra Bank के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं. तात्कालिक तौर पर बोर्ड ने दीपक गुप्ता को MD & CEO का कार्यभार सौंपा है. वे इस समय ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
दीपक गुप्ता को तात्कालिक कमान
दीपक गुप्ता इस कार्यभार को 31 दिसंबर 2023 तक संभालेंगे. इस प्रस्ताव को अभी रिजर्व बैंक और बैंक के दूसरे मेंबर्स को अप्रूवल के लिए भेजा गया है. उदय कोटक ने इस्तीफे की घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी. अब वे नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में जुड़े रहेंगे. नए मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO को लेकर बैंक ने पहले ही रिजर्व बैंक के पास एप्लीकेशन जमा कर दिया है. नए CEO का कामकाज 1 जनवरी 2024 से शुरू होगा.
उदय कोटक ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
अपने इस्तीफे के बाद उदय कोटक ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे सक्सेसर यानी उत्तराधिकार का चयन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि बैंक के चेयरमैन, मैं और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर को इस साल के अंत तक अपने पद से इस्तीफा देना जरूरी है. मैंने स्वेच्छा से बैंक के CEO पद से इस्तीफा दिया है. उत्तराधिकारी को लेकर जब तक रिजर्व बैंक से अनुमति नहीं मिल जाती है तब तक दीपक गुप्ता जो वर्तमान में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, वे इस CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे.
मैनेजमेंट टीम मजबूत है
फाउंडर होने के नाते बैंक और इस ब्रांड से मेरा गहरा लगाव है. इस इंस्टीट्यूशन की मैं नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में सेवा करता रहूंगा. मैनेजमेंट की टीम शानदार है. वे इस विरासत को आगे बढ़ाएंगे. फाउंडर्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन इंस्टीट्यूशन शाश्वत रूप में फलता-फूलता रहता है.
38 साल पहले एक बड़े सपने के साथ बैंक की शुरुआत
कई साल पहले मैंने देखा कि जेपी मोर्गन और गोल्डमैन सैश जैसे नाम ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट को डोमिनेट करते हैं. मैंने इसी तरह का इंस्टीट्यूशन भारत में बनाने का सपना देखा. इसी सपने के साथ 38 साल पहले कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना की गई. 3 एंप्लॉयी और 300 स्क्वॉयर फीट के ऑफिस से इस बैंक के कामकाज की शुरुआत हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें