मुश्किल समय कभी भी किसी के सामने भी आ सकता है. आमतौर पर लोग मुश्किल समय में अपनी स्‍कीम्‍स को तुड़वाकर काम चलाते हैं या फिर किसी जानकार से मदद लेते हैं. लेकिन जब इनसे भी काम नहीं बनता तो लोग पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं. लेकिन पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं. अगर आपके सामने ऐसी कोई स्थिति आए तो आप पर्सनल लोन की बजाय लोन के दूसरे ऑप्‍शंस भी चुन सकते हैं. ऐसे कई विकल्‍प हैं जिसमें आपको लोन भी आसानी से मिल सकता है और आपको ब्‍याज भी पर्सनल लोन के मुकाबले कम देना होगा.

PPF पर लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने पीपीएफ अकाउंट में इन्‍वेस्‍ट किया है तो इसके जरिए भी लोन ले सकते हैं. लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्‍तीय साल पुराना होना चाहिए. ये लोन आपको पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के आधार पर दिया जाता है. लोन के इंटरेस्‍ट रेट्स की बात करें तो नियम के अनुसार पीपीएफ खाते पर मिलने वाले लोन का ब्‍याज पीपीएफ खाते पर मिलने वाले ब्‍याज से एक फीसदी ज्‍यादा होता है. मौजूदा समय में अगर आपको पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिल रहा है, तो लोन 8.1 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा. इस लोन को आपको 36 किस्‍तों में चुकाना होता है.

FD पर लोन

अगर आपने किसी बैंक में एफडी करवाई है, तो आप उस एफडी के बदले में लोन की सुविधा ले सकते हैं. आपको एफडी पर कुल कीमत का 90 से 95 फीसदी तक पैसा मिल सकता है. एफडी के लोन पर एफडी की रकम को कोलेट्रल के तौर पर जमा किया जाता है. एफडी पर लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती. इसकी ब्‍याज दर आपकी एफडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 1 से 2 प्रतिशत ज्‍यादा होती है. ऐसे में ये लोन पर्सनल लोन के मुकाबले सस्‍ता पड़ता है.

Gold लोन

अगर इनमें से कोई विकल्‍प आपके काम का न हो तो आप गोल्‍ड पर भी लोन ले सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन लाख तक के लोन पर आपको किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है. ये सु‍रक्षित लोन की श्रेणी में आता है. इसमें आप बैंक से सोने की एवज में लोन लेते हैं. SBI में  गोल्‍ड लोन पर ब्याज दर 8.70% से शुरू है. ये भी पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है.