The Kashmir Files Scam: देशभर में आजकल द कश्मीर फाइल्स की धूम मची हुई. इस फिल्म ने थियेटर में कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. फिल्म की इस सफलता का इस्तेमाल साइबर ठग भी कर रहे हैं. लोगों को इस फिल्म को ऑनलाइन डाउनलोड लिंक का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को सोशल मीडिया और WhatsApp पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने को कहा है. पुलिस ने बताया कि इन अनजान लिंक के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है.

फिल्म के डाउनलोड लिंक से ठगी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधी किसी लोकप्रिय फिल्म या वीडियो को डाउनलोड करने के नाम पर लिंक भेजते हैं. इन लिंक्स के जरिए साइबर ठग यूजर्स के फोन हैक कर सकते हैं या उनके मोबाइल नंबरों से जुड़े बैंक खातों को खाली किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

नोएडा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने कहा कि पुलिस को इनपुट मिले हैं कि साइबर धोखाधड़ी नई रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का लिंक साझा करने के बहाने WhatsApp पर इस तरह के मैलवेयर भेज सकते हैं. 

उन्होंने बताया कि अभी तक ठगी का ऐसाकोई विशेष मामला सामने नहीं आया है, जिसमें फिल्म का नाम इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन लोगों का फोन हैक करने या पैसों की ठगी करने के लिए इसके इस्तेमाल के बारे में इनपुट मिले हैं.

ऐसे होती है ठगी

उन्होंने बताया कि ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जिमनें WhatsApp पर लोगों के साथ लिंक साझा किए गए और एक क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट में सेंध लग गई. इसके साथ ही इन लिंक के जरिए आपका फोन भी हैक किया जा सकता है.

फिल्म से जुड़ा कोई विशेष मामला नहीं

'द कश्मीर फाइल' के लिंक के साथ मैलवेयर जुड़े होने की अफवाहों के बीच, गौतम बौद्ध नगर साइबर सेल के अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक नई फिल्म के बारे में कोई विशेष मामला सामने नहीं आया है. 

कहां करें शिकायत

उन्होंने लोगों को किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी या समस्या का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करने को कहा.