Bank Customer Alert : इस बैंक के कस्टमर को बड़ी राहत, 1 जुलाई तक काम करेगी पुरानी चेक बुक-IFSC
Bank Customer Alert : Syndicate bank के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बेंक (Canara Bank) ने कहा है कि सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा जारी की गईं चेकबुक जून 2021 तक काम करेंगी.
Syndicate bank के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बेंक (Canara Bank) ने कहा है कि सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा जारी की गईं चेकबुक जून 2021 तक काम करेंगी. Syndicate bank का 1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो चुका है. केनरा बैंक ने एक बयान में कहा है कि सिंडीकेट बैंक की शाखाओं द्वारा उसके IFMC, MICR कोड के साथ जारी की गईं चेकबुक 30 जून 2021 तक वैध रहेंगी.
इसलिए ग्राहक जून आखिर तक सिंडीकेट बैंक के IFSC/MICR कोड, चेकबुक तक इस्तेमाल कर सकते हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि सिंडीकेट बैंक शाखाओं की नई चेकबुक और नए आईएफएससी या एमआईसीआर कोड के बारे में जानकारी बैंक की वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग, कैडी ऐप, मोबाइल बैंकिंग और केनरा बैंक की शाखाओं से ली जा सकती है.
क्या होते हैं IFSC, MICR कोड
IFSC 11 अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड होता है, जो बैंकों की चेकबुक पर मौजूद रहता है. यह उन बैंक ब्रांचेज की पहचान करने में मदद करता है, जो नेफ्ट, आरटीजीएस जैसे विभिन्न ऑनलाइन मनी ट्रांसफर विकल्पों में भागीदार होती हैं. MICR कोड भी चेक पर रहता है. यह चेक्स की जल्दी प्रोसेसिंग और सेटलमेंट में मदद करता है.
इसके अलावा Punjab National Bank के कस्टमर हैं तो 1 अप्रैल से कुछ ऐसा बदलाव आने वाला है, जिससे पुराने आईएफएससी (IFSC) और एमआईआरसी (MICR) काम नहीं करेंगे. बैंक को 31 मार्च तक बदलने के निर्देश दिये गए हैं. ऐसा नहीं करने पर ग्राहक 1 अप्रैल से ऑनलाइन मोड से पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. बैंक ने अपने Twitter पर इस बात की जानकारी दी है.
बैंक ने सभी खाताधारकों को पुराने आईएफएससी कोड (IFSC Code)और एमआईसीआर (MICR Code) कोड को बदलवाने की अपील की है. ऐसा नहीं करने पर 31 मार्च 2021 के बाद से पुराने कोड के साथ खाताधारक पैसों का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि PNB में दो सरकारी बैंकों- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का मर्जर हो चुका है. मर्जर 1 अप्रैल 2020 से PNB में हो चुका है. इनके ग्राहक अब PNB से जुड़ गए हैं. इस विलय के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. इसके बाद इन बैंकों के ग्राहकों को अब नया चेकबुक और IFSC और MICR कोड लेने को कहा गया है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें