SBI Two Wheeler Loan: अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में है तो आपके एसबीआई शानदार ऑफर लेकर आई है. SBI अपने टू-व्हीलर ग्राहकों के लिए जबरदस्त लोन सुविधा लेकर आया है. ग्राहकों को टू-व्हीलर लोन (two wheeler loan) सस्ती दरों पर मिलेगा. SBI के मुताबिक, 'ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रति 10,251 रुपये तक की EMI देनी पड़ेगी. इसका मतलब ग्राहक अगर 1 लाख रुपए की बाइक लेते हैं, तो उन्हें हर महीने 2510 रुपये ईएमआई (EMI) चुकानी पड़ेगी. बैंक ग्राहकों को लोन पर इसके अलावा भी कई अधिक फायदे दे रहा है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम बातें.

SBI के ऑफर की खास बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई इस ऑफर के तहत 20 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक का लोन ऑफर दे रहा है. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 48 महीने का मैक्सीमम टाइम मिलेगा. SBI के मुताबिक, लोन पर इंट्रस्ट रेट 9.35% से शुरू होगा. इसके अलावा बैंक व्हीकल के ऑन रोड प्राइस के अनुसार ही अधिकतम 85% तक कर्ज देगा, जो कि ग्राहक की इनकम के हिसाब से ही तय होगा. बता दें ग्राहक अगर शर्तों के हिसाब से लोन लेने के लिए फिट बैठता है, तो उसका लोन तुरंत पास कर दिया जाएगा. साथ ही डीलर के अकाउंट में रकम पहुंचा दी जाएगी. बैंक के इस ऑफर पर 31 मार्च तक प्रोसेसिंग फीस पर छूट रहेगी. लोन की सुविधा लेने के लिए ग्राहक SBI YONO App पर जा सकते हैं, उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन हैं लोन लेने योग्य

बैंक की इस लोन सुविधा का फायदा चुनिंदा लोग ही उठा सकते हैं. यानि की इस ऑफर का फायदा केवल प्री-अप्रूव्ड कैटेगरी वाले लोग उठा पाएंगे. SBI के मुताबिक, फिलहाल एक खास कैटेगरी के ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा पहुंचाया जाएगा. जो इस कैटेगरी में आते हैं, वो इस लोन की सुविधा घर बैठे ही उठा सकते हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी ग्राहकों को योनो एप पर मिल जाएगी. इसमें ऑफर की गई रकम से लेकर उसे पाने का बेहद आसान रास्ता बताया गया है, जिसे फॉलो कर ग्राहक किसी भी वक्त घर बैठे इसका फायदा उठा सकते हैं.

कैसे उठायें ऑफर का फायदा

अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि आपको ये ऑफर मिला है या नहीं, तो आप बैंक जाकर पता कर सकते हैं. इससे जुड़ी जानकारी बैंक अपने ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के जरिए भी दे रहा है. लोन की रकम आप YONO App से उठा सकते हैं. 

  • सबसे पहले SBI YONO App पर लॉग इन करना होगा. 
  • ऐप के ऑफर बैनर पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसमें अपनी मांगी हुई जानकारियां फिल करें. 
  • वहां डीलर और व्हीकल की जानकारी भर के व्हीकल की ऑन रोड कीमत देनी होगी.
  • ऑफर समझने के बाद वहां पर नियम और शर्तें पर हामी भरें.
  • प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद डील के लिए OTP मिलेगा.
  • इसके बाद आपका लोन स्वीकार कर लिया जाएगा और रकम डीलर के खाते में आ जाएगी.