दिवाली से पहले इन तीन बैंकों ने कर्ज पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, जानिए लेटेस्ट रेट
दिवाली से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की है. नई दर लागू हो चुकी है. MCLR में बढ़ोतरी से कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा.
दिवाली से पहले कई बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट आधारित लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक प्रमुख हैं. MCLR में बढ़ोतरी के कारण इन बैंकों से पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन महंगा हो गया है. दक्षिण भारत स्थित Federal Bank ने भी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. बैंक का मिनिमम MCLR 8.45 फीसदी और मैक्सिमम 8.70 फीसदी हो गया है. ओवरनाइट लोन के लिए एमसीएलआर 8.45 फीसदी, एक महीने के लिए 8.50 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.55 फीसदी, छह महीने के लिए 8.65 फीसदी और एक साल के लिए एमसीएलआर बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है.
SBI का मिनिमम इंट्रेस्ट रेट
SBI ने MCLR में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया है. एक साल का एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.95 फीसदी और दो साल का एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है.
कोटक महिंद्रा का मिनिमम इंट्रेस्ट रेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कोटक महिंद्रा बैंक ने MCLR में अलग-अलग टेन्योर के लिए बढ़ोतरी की है. मिनिमम इंटरेस्ट रेट 7.70 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 8.95 फीसदी रखा गया है. नई दर 16 अक्टूबर से लागू है. एक साल के लिए एमसीएलआर 8.75 फीसदी हो गया है. ओवरनाइट एमसीएलआर 7.70 फीसदी, एक महीने का 7.95 फीसदी, तीन महीने का 8.05 फीसदी, छह महीने का 8.30 फीसदी, एक साल का 8.45 फीसदी, दो साल का 8.75 फीसदी और तीन साल का 8.95 फीसदी कर दिया गया है.
02:43 PM IST