SBI Alert: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक हैं, तो ये आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने 44 करोड़ खाताधारकों को बैंक फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट दिया है. बैंक ने एटीएम से जुड़े फ्रॉड (ATM Fruad) से जुड़ा अलर्ट जारी किया है. देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक ने अलर्ट के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर (SBI Twitter) के जरिए ग्राहकों तक अपनी बात पहुंचाई. बैंक ने कहा कि अगर एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचना है तो OTP बेस्ट ट्रांजैक्शन पर फोकस कर सकते है. 

SBI ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एसबीआई एटीएम (SBI ATM) पर लेनदेन के लिए हमारा OTP बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है. धोखाधड़ी से हमेशा आपकी रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OTP के जरिए कैसे निकलेगा पैसा

पिछले साल जनवरी महीने में एसबीआई ने OTP आधारित नकद निकासी की सुविधा शुरू की थी. OTP की सुविधा ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए काम आता है. आइए जानते हैं कि ओटीपी के जरिए कैसे पैसा निकलेगा...

  • इसके लिए सबसे पहले SBI ATM पर जाएं
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा
  • OTP को दर्ज कर एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है

 

10000 रुपए से ज्यादा की निकासी पर लागू

बैंक ने ये सुविधा 10000 रुपए से ज्यादा की निकासी के एवज में शुरू की है. इससे एटीएम से अनऑथराइज्ड कैश ट्रांजैक्शन से बचाव होने की उम्मीद है. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बैंक फ्रॉड से बचने के लिए इस तरह के कैश ट्रांजैक्शन की सलाह दी है.