Senior Citizen Special FD Scheme: सीनियर सिटीजन यानी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इसमें सामान्य ब्याज से ज्यादा ब्याज ऑफर किए जा रहे हैं. अगर आप भी स्पेशल एफडी करा ज्यादा रिटर्न पाने की सोच रहे हैं तो आप देश के तीन दिग्गज बैंक एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको तय रिटर्न मिलेगा. स्पेशल एफडी स्कीम मई 2020 में शुरू की गई थी, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को गिरती ब्याज दर के बीच थोड़ी राहत पहुंचाई जा सके. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम

एसबीआई सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल SBI Wecare डिपोजट स्कीम शुरू किया है. सीनियर सिटीजन इस स्कीम के तहत 31 मार्च 2022 तक निवेश कर सकते हैं. इस स्पेशल एफडी स्कीम में 30 बीपीएस ब्याज मिलेगा. हां, इसके लिए आपको इतना ब्याज तभी मिलेगा जब आप 5 वर्ष और उससे ज्यादा की अवधि के लिए एफडी कराते हैं. एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 प्रतिशत होगी.

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD

प्राइवेट सेक्टर का अग्रणी एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को (Senior citizen Care FD) एक खास एफडी ऑफर कर रहा है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर कोई सीनियर सिटीजन (60 साल या उससे ज्यादा उम्र) एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD के तहत 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए 5 करोड़ से कम की एफडी कराते हैं तो उन्हें 0.75 प्रतिशत तक ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस ऑफर के तहत आप 31 मार्च 2022 तक निवेश कर सकते हैं. यह ऑफर नए एफडी के साथ-साथ रिन्युअल के लिए भी लागू होगा. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25% होगी. 

आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर FD

प्राइवेट सेक्टर का अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक भी सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी ऑफर रहा है. बैंक की इस स्कीम में आप 8 अप्रैल 2022 तक निवेश कर सकते हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 0.50% प्रति वर्ष की मौजूदा अतिरिक्त दर के अलावा लिमिटेड समय के लिए 0.20% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

हां, इसके लिए आपको कम से कम 5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी कराना होगा. आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी योजना 6.30% प्रति सालाना ब्याज देगा. यह 2 करोड़ रुपये से कम के डिपोजिट पर लागू है.