SBI ने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को दी गुड न्यूज, FD पर दे रहा ज्यादा ब्याज, मार्च 2023 तक मिलेगा फायदा
SBI Wecare Fixed Deposit: भारतीय स्टेट बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए अपने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम SBI Wecare की मियाद को बढ़ाकर मार्च 2023 तक कर दिया है.
SBI Wecare Fixed Deposit: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को गुड न्यूज दी है. SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने वाली SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम की मियाद को आगे बढ़ा दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स अब मार्च, 2023 तक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम पर कस्टमर्स को आम एफडी के मुकाबले 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. बता दें कि बैंक पहले ही अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को आम कस्टमर्स के मुकाबले 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है.
मई 2020 में लॉन्च हुई थी स्कीम
कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए मई 2020 में सीनियर सिटीजन के लिए 'SBI वीकेयर डिपॉजिट' लॉन्च किया था. इसमें सीनियर सिटीजन को '5 साल या उससे ज्यादा' की टेन्योर के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर से 0.30 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. इस तरह, अब सीनियर सिटीजन वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं.
5 साल के डिपॉजिट पर 6.45% ब्याज
SBI अपने टर्म डिपॉजिट यानी FD पर आम कस्टमर्स के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है. जैसे, SBI अभी 5 साल या उससे अधिक अवधि वाले डिपॉजिट पर सालाना 5.65 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसमें अगर जमाकर्ता सीनियर सिटीजन है, तो उसे 6.15 फीसदी सालाना ब्याज मिलता. लेकिन सीनियर सिटीजन को मिलनी वाली 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम में FD कराने पर 0.30 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा. इस तरह, सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 6.45 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर हैं.
SBI वीकेयर डिपॉजिट के तहत मिलने वाले एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा नए अकाउंट खुलवाने और डिपॉजिट का रिन्युअल कराने दोनों पर मिलेगा. इस बात का ध्यान रखें कि अगर अगर आप प्रीमैच्योरि विद्डॉ करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा नहीं होगा.