SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर- बदल गया ब्रांच खुलने-बंद होने का समय- 1 जून से लागू हुआ नया टाइमटेबल
SBI latest News: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बड़ा ऐलान किया है. नया टाइमटेबल 1 जून 2021 से लागू होगा. अभी तक SBI की सभी ब्रांच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रही थी.
SBI latest News: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बड़ा ऐलान किया है. अब से बैंक के खुलने और बंद होने का समय बदल गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के मुताबिक, बैंक के खुलने और बंद होने के समय (Bank Timetable) में बदलाव किया गया है. नया टाइमटेबल 1 जून 2021 से लागू होगा. अभी तक SBI की सभी ब्रांच (SBI Branch timings) सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रही थी. लेकिन, टाइमिंग को 2 घंटे के लिए बढ़ाया गया है. पूरे देश में SBI की तमाम शाखाएं शाम 4 बजे बंद होंगी.
2 घंटे के लिए बढ़ाया गया टाइम
SBI के ग्राहक अब अपने काम के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बैंक में जा सकते हैं. महामारी कोरोनो वायरस (Pandemic Coronavirus) के चलते बैंकों के कामकाज पर भी असर पड़ा है. इसलिए सभी बैंकों ने अपने समय में बदलाव किया था. SBI ने भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अपने टाइमटेबल (SBI new Timetable) में बदलाव किया था. 10 से 2 तक ही बैंक ब्रांच ऑपरेशनल थीं. लेकिन, अब इसमें 2 घंटे की राहत दी गई है. पॉजिटिविटी रेट भी पहले के मुकाबले काफी कम हो गया है. ऐसे में बैंक ने कामकाज का समय 2 घंटे बढ़ाया है.
1 जून से लागू हुआ नया टाइमटेबल
SBI में नया टाइमटेबल (SBI new Timetable) 1 जून से ही लागू कर दिया गया है. बैंक अधिकारियों के मानना है कि कोविड-19 के चलते बैंकों की टाइमिंग कम की गई थी. लेकिन, अब धीरे-धीरे मामले घट रहे हैं, इसलिए बैंक की टाइमिंग में भी बदलाव कर दिया गया है.
Zee Business Hindi Live