SBI इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिनटों में देगा लोन, मिल रहे हैं कई और ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हीरो इलेक्ट्रिक वाहनों (Hero Electric Vehicles) की खरीद पर आकर्षक दरों पर लोन उपलब्ध कराएगा. इस संबंध में SBI और Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd के बीच एक समझौता (MoU) हुआ है. स्टेट बैंक के DGM दीपेंद्र गुप्ता और Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd के सोहिंदर गिल ने इस समझौते पर साइन किए. SBI कारें खरीदने पर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हीरो इलेक्ट्रिक वाहनों (Hero Electric Vehicles) की खरीद पर आकर्षक दरों पर लोन उपलब्ध कराएगा. इस संबंध में SBI और Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd के बीच एक समझौता (MoU) हुआ है. स्टेट बैंक के DGM दीपेंद्र गुप्ता और Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd के सोहिंदर गिल ने इस समझौते पर साइन किए. SBI कारें खरीदने पर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है.
SBI कारों की खरीद पर भी दे रहा है ऑफर
अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो भारीतय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए आकर्षक ऑफर लाया है. अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल EV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो SBI के ऑफर के तहत आप टाटा नेक्सन (Tata Nexon EV) खरीद सकते हैं. वहीं हाल ही में लांच हुई हुंडई औरा (Hyundai AURA) और टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) की बुकिंग अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ऐप SBI YONO के जरिए करते हैं तो भी आपको आकर्षक ऑफर मिलेंगे. ये गाड़ियां अगर आप SBI YONO के जरिए बुक करते हैं तो आपको आपको गाड़ी के लिए लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी और ब्याज दर पर 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगा. ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे में जल्द से जल्द बुकिंग करें. अगर आप टाटा नेक्सन EV खरीदते हैं तो इस ऑफर के तहत आपके घर पर गाड़ी का चार्जर फ्री में स्टॉल किया जाएगा.
टाटा अल्ट्रोज़ के ये हैं फीचस
टाटा अल्ट्रोज़ भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत लगभग 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है. यह कार कुल पांच वेरिएंट्स- एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध है. इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.29 लाख रुपये तक जाती है. टाटा अल्ट्रोज में हैरियर के जैसा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हरमन का साउंड सिस्टम और 7.0-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
हुंडई औरा में ये है ऑफर
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदई इंडिया ने अपनी नई कार Hyundai AURA को लॉन्च कर दिया है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक आकर्षक ऑफर है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने Hyundai Aura खरीदने के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है.
लाइव टीवी यहां देखें
ये है इस गाड़ी की कीमत
हुंडई ने Hyundai AURA को 5.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस गाड़ी की अधिकतम एक्सशोरूम कीमत 9.3 लाख रुपये तक है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली ऑरा की कीमत पूरे भारत में 8.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जबकि डीजल इंजन वेरिएंट में कार की एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है. कंपनी की यह नई कार एक्सेंट की जगह लेगी. ह्युंडई ऑरा एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है. भारत में आज इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग है. कंपनी ने इस कार पर से 19 दिसंबर 2019 को पर्दा उठाया था.