SBI Scheme: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका सैलरी अकाउंट है, तो बैंक की तरफ से आपको खास सुविधा मिलती है. SBI सैलरीड अकाउंट होल्‍डर्स के लिए एक कस्‍टमाइज्‍ड पर्सनल लोन प्रोडक्‍ट (SBI’s Xpress Credit Personal Loan) ऑफर करता है. इसमें शादी, छुट्टियां, इमरजेंसी, प्‍लान्‍ड खर्चों के लिए ए‍लीजिबिलिटी के मुताबिक तुरंत पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है. बिना किसी गारंटी के कस्‍टमर्स को कम से कम डॉक्‍यूमेंट्स के साथ रियायती ब्‍याज दरों पर लोन मिल जाताा है. 

SBI Personal Loan: किसे मिल सकता है फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की वेसाबइट के मुताबिक, बैंक की इस कस्‍टमाइज्‍ड पर्सनल लोन के लिए कस्‍टमर का किसी भी बैंक में सैलरी अकाउंट होना चाहिए. उसकी मिनिमम नेट मंथली सैलरी 15,000 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए. बैंक का कहना है कि लोन के अप्‍लाई करने वाला केंद्र, राज्‍य या अर्ध सरकारी, सेंट्रल या स्‍टेट पीएसयू, कॉरपोरेट या नेशनल लेवल के एजुकेशनल इंस्‍टीट्शंस का इम्‍प्लॉई होना चाहिए. इसमें EMI/NMI रेश्‍यो 50 फीसदी से कम होगा. SBI के मुताबिक, सैलरीड कस्‍टमर्स के लिए डिजाइन किए गए इस पर्सनल लोन प्रोडक्‍ट्स के लिए किसी भी तरह की सिक्‍युरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

SBI Personal Loan: लोन अमाउंट 

SBI की एक्‍सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन स्‍कीम के अंतर्गत टर्म लोन में मिनिमम 25,000 रुपये और मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है. इसमें मैक्सिमम लोन कस्‍टमर की नेट मंथली इनकम का 24 गुना या 20 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं हो सकता है. दूसरी ओर, ओवरड्रॉफ्ट लोन अमाउंट के अंतर्गत मिनिमम 5 लाख और मैक्सिमम 20 लाख/24 गुना NMI हो सकता है. इसमें दूसरा लोन तभी मिलेगा, जब आपने पहले लोन का रिपेमेंट कर दिया हो. साथ ही पहले लोन में रेगुलर EMI पेमेंट करने वाले ही दूसरे लोन की पात्र होंगे. 

SBI लोन स्‍कीम की ब्‍याज दरें 

SBI सैलरीड कस्‍टमर्स के लिए एक्‍सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन स्‍कीम के अंतर्गत ब्‍याज दरें 10.90%-12.40% फीसदी सालाना से शुरू होंगी. बैंक का कहना है कि इसमें कस्‍टमर को कोई हिडेन चार्ज नहीं देना है. प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम होगी. SBI के इस खास पर्सनल लोन का रिपेमेंट टेन्‍योर मिनिमम 6 महीने और मैक्सिमम 6 साल या सर्विस का बचा हुआ समय, जो भी कम हो, होगा.

(नोट: SBI की इस स्‍कीम की एक जानकारी दी गई है. स्‍कीम के अंतर्गत लोन अप्‍लाई करने से पहले ब्‍याज दर, पेनल्‍टी, प्रोसेसिंग फीस समेत अन्‍य KYC संबंधी जानकारी बैंक से जरूर कर लें.)