SBI SCO Recruitment 2022: SBI के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 714 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन
SBI Jobs 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें.
SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक भर्ती नॉटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 सितंबर है. SBI के इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी.
ऑनलाइन मोड से जमा होगी फीस
पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जाएगा. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 पोस्ट को भरा जाएगा, जिनमें से 25 रिक्तियां रेगुलर पद के लिए और 5 कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीई / बीटेक / एमसीए / एमएससी / एमटेक पास होना जरूरी है.
sbi.co.in पर जाएं.