SBI PO Mains Result 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीओ मेन्स परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. . वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in.  पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार, परिणाम फरवरी 2023 में घोषित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 1673 पदों को भरा जाएगा. ये था परीक्षा पैटर्न एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में 155 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह सभी प्रश्न 5 विषयों से आते हैं. इन 155 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. पूरी परीक्षा 200 अंक की होती है. मेन परीक्षा को 4 सेक्शन में बांटा गया है रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल/ इकनोमिक्स/ बैंकिंगअवेयरनेस. कब तक जारी होंगे नतीजे नोटिफिकेशन के मुताबिक एसबीआई पीओ मेन परीक्षा के नतीजे फरवरी 2023 में रिलीज किए जाएंगे  रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है. रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.
  • यहां होमपेज पर Careers नाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर SBI PO Mains नाम की विंडो पर जाएं.
  • यहां SBI PO Mains Result 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  •  नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
  • एक नया पेज खुलेगा जिस पर रिजल्ट नाम का सेक्शन दिया होगा.
  • इस पेज पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
  • अब यहां से नतीजे चेक करें और आगे के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें.