SBI के ट्वीट को ध्यान से पढ़ लें पेंशनधारक, अगर चूक गए तो अटक सकती है पेंशन, फॉलो करें स्टेप्स
हर वो शख्स जिसकी पेंशन SBI के खाते में आती है अब वो SBI की ऐप या वेबसाइट पर जाकर नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (VLC) सेवा के ज़रिये अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकते है.
जितने भी पेंशन भोगी होते है उन्हें हर साल अपने जीवित रहने का प्रमाण देना होता है. इसको जीवन प्रमाण कहा जाता है. इसके लिए पहले ग्राहक को बैंक में जाकर प्रमाण जमा करना होता था. पर अब इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, यानी SBI ने एक नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सेवा शुरू की है. इस फीचर के मदद से अब ग्राहक को बैंक की किसी शाखा में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ एक वीडियो कॉल के माध्यम से उनका जीवन प्रमाण पत्र जमा हो जायेगा.
केंद्र सरकार के पेंशन भोगियों को पेंशन लेते रहने के लिए प्रत्येक वर्ष अपने जीवित होने का सबूत, यानी जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन प्रदाता एजेंसी को देना होता है. पेंशन सही इंसान को ही जा रही है, पेंशन पाने वाले की मृत्यु तो नहीं हो गयी, ये सब सुनिश्चित करने के लिए ये प्रक्रिया की जाती है. जो की खुद में बहुत अहम होती है. ये डॉक्यूमेंट पेंशन भोगियों के अस्तित्व का प्रमाण होता है.
इन आसान स्टेप्स से आप कर पाएंगे अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा-
1. SBI की पेंशन वेबसाइट पर जाएं या फिर अपने मोबाइल पर पेंशनसेवा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें.
2. वेबसाइट पर जाकर पेज पर मौजूद ‘VideoLC’ शीर्ष पर क्लिक करें. एप्लीकेशन में लैंडिंग पेज पर ही ‘Video Life Certificate’ का विकल्प मौजूद है.
3. वहां पर जिस खाते में आपकी पेंशन आती है वो खाता नंबर दर्ज़ करे. उसके बाद कैप्चा दर्ज़ करें और बैंक को अपने आधार की डिटेल्स इस्तेमाल करने के लिए परमिशन दे दें.
4. ‘Validate Account’ बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा.
5. OTP का इस्तेमाल करने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को जमा करके ‘आगे बढें’ (Proceed) पर क्लिक करें.
6. नए पेज पर पहुँच कर अपनी सुविधा अनुसार एक वीडियो कॉल के लिए अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए निर्देशों का पालन करे. वीडियो कॉल की पुष्टि के लिए आपको SMS या ईमेल से सूचित कर दिया जायेगा.
7. उसके बाद निर्धारित समय पर वीडियो कॉल ज्वाइन करिए.
8. बैंक अधिकारी के साथ होने वाली कॉल के दौरान आपके पास एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिसको आपको पढ़कर सुनाना होगा और साथ ही अपना PAN कार्ड भी दिखाना होगा.
9. वेरिफिकेशन के बाद कैमरा को स्थिर रखें, ताकि बैंक अधिकारी आपके चेहरे की तस्वीर क्लिक कर सकें.
10. वीडियो कॉल के अंत में एक सन्देश के ज़रिये आपकी जानकारी रिकॉर्ड कर लिए जाने की पुष्टि की जाएगी. वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट की स्टेटस के बारे में पेंशनभोगी को एक SMS के ज़रिये जानकारी दी जाएगी.