SBI OTP-based ATM cash withdrawal:  बढ़ते फ्रॉड की होने वाली घटनाओं से लोगों को सतर्क करने के लिए बैंक लगातार ग्राहकों को जागरूक करने का काम करती रहती है. बैंक कई तरह के प्रयास करती रहती है जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई के ग्राहक हर बार अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जारी ओटीपी और साथ ही अपने डेबिट कार्ड पिन डालकर एटीएम से 10,000 रुपये या उससे अधिक की निकासी कर सकते हैं. यह सुविधा 1 जनवरी, 2020 से चालू है. एटीएम पिन के साथ ग्राहकों को ओटीपी भी लिखना होगा. जिसके बाद ही एटीएम से पैसा निकल पाएगा. इससे एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड के चांस बेहद कम होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

ओटीपी के जरिए इस तरह निकाले एटीएम से पैसा

एटीएम से पैसा निकालने के लिए बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा. यह चार अंकों का ओटीपी होगा, जिसका प्रयोग कस्टमर सिर्फ एक बार ही कर पाएंगे. एक बार जब अपना अमाउंट दिख देंगे और पैसा निकालने की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे तब आपको ओटीपी लिखने का विकल्प दिखेगा. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी आने के बाद ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाएगा. 

एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल

एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी अन्‍य तरह का ट्रांजेक्‍शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्‍क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है. एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्‍यान रखें कि पिन डालते वक्‍त आसपास में कोई नहीं हो. एटीएम से ट्रांजेक्‍शन पूरा होने के बाद वेलकम स्‍क्रीन आने तक का इंतजार करें. अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्‍ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.