SBI कस्टमर्स ध्यान दें! आज कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी बैंक की ऑनलाइन सर्विस, जानिए क्या है वजह
SBI Online Banking: भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन सर्विस आज दोपहर 1 बजे से लेकर 4:30 बजे तक बंद रहने वाली है.
आज कुछ घंटे बंद रहेगी SBI की नेट बैंकिंग सर्विस. (Source: PTI)
आज कुछ घंटे बंद रहेगी SBI की नेट बैंकिंग सर्विस. (Source: PTI)
SBI Online Banking: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बताया कि बैंक की कुछ ऑनलाइन सर्विस आज कुछ घंटों के लिए बंद रहने वाली है. बैंक ने बताया कि 1 अप्रैल को होने वाले एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी को लेकर यह सर्विसेज बंद रहने वाली हैं.
बैंक ने ट्वीट में दी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट में कहा कि INB/Yono/Yono Lite/Yono Business/UPI सर्विस 1 अप्रैल को दोपहर 1.00 PM बजे से लेकर 4:30 PM तक बैंक की सर्विस बंद रहने वाली है.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 1, 2022
क्यों बंद रहेंगी सर्विस
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को बताया कि बैंक की यह ऑनलाइन सर्विस एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी को लेकर बंद रहने वाली है. बता दें कि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष चालू होता है, जिसके लेकर बैंकों को क्लोजिंग के कई सारे कामों को करना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
45 करोड़ से अधिक हैं बैंक के कस्टमर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसके पास देश में एक चौथाई से अधिक मार्केट शेयर है. SBI अपने 22,000 से अधिक बैंक ब्रांच और 62617 एटीएम के साथ देश में 45 करोड़ से अधिक कस्टमर्स को बैंकिंग सर्विस देती है.
11:58 AM IST