SBI कस्टमर अलर्ट! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Bank Locker है तो फटाफट करा लें ये काम, बैंक ने जारी किया नोटिस
SBI Bank Locker Rule: एसबीआई ने कस्टमर्स को अपने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट कराने को कहा है. लॉकरहोल्डर्स को नए लॉकर एग्रीमेंट के लिए पात्रता दिखानी होगी और नवीनीकरण के लिए एग्रीमेंट करना होगा.
SBI Bank Locker Rule: अगर आप देश के सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और इस बैंक में बैंक लॉकर ले रखा है तो आपके लिए बैंक ने नोटिस जारी किया है. बैंक लॉकर को लेकर नियमों में संशोधन हुआ है, जिसे बैंकों को 30 सितंबर तक लागू करना है. ऐसे में एसबीआई ने कस्टमर्स को अपने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को अपडेट कराने को कहा है. लॉकरहोल्डर्स को नए लॉकर एग्रीमेंट के लिए पात्रता दिखानी होगी और नवीनीकरण के लिए एग्रीमेंट करना होगा.
SBI ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर अपने ग्राहकों से कहा कि "बैंक ने ग्राहकों के अधिकारों को शामिल करते हुए रिवाइज्ड/सप्लीमेंट्री लॉकर एग्रीमेंट जारी किया है. एसबीआई के साथ लॉकर की सुविधा ले रहे ग्राहकों से आग्रह है कि वो अपने लॉकर के ब्रांच को संपर्क करें और रिवाइज्ड/सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट के हिसाब से बदलाव कर लें."
RBI ने जारी की है गाइडलाइन
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को बैंक लॉकर एग्रीमेंट के संशोधन को जारी करने के लिए टाइमलाइन दिया है. बैंकों को 30 अप्रैल तक इसकी जानकारी देनी थी और 30 जून तक 50 फीसदी और 30 सितंबर तक 75 फीसदी तक लॉकर एग्रीमेंट का नियम लागू करवाने को कहा है. बैंकों को इसकी जानकारी दक्ष सुपरवाइजरी पोर्टल पर भी देनी होगी. आरबीआई ने बैंक लॉकर के नियमों में ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षा देते हैं, ये नियम लागू किए हैं, इसलिए जरूरी है कि वो अपने फायदे के लिए जितनी जल्दी हो अपना एग्रीमेंट रीन्यू करा लें.
क्या हैं नए बैंक लॉकर नियम?
- ग्राहक जब भी आप अपना लॉकर एक्सेस करेंगे तो इसका अलर्ट बैंक ई-मेल और SMS से भेजेगा.
- बैंक कुछ परिस्थितियों में आपको मुआवजा देंगे, अगर- बैंक की लापरवाही के चलते अगर लॉकर में रखी सामग्री को कोई भी नुकसान होता है, आग, चोरी/डकैती, इमारत का गिरना जैसी घटनाएं, जिसमें बैंक की गलती हो, या बैंक ने आपके सामान की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया हो.
- अगर आपको बैंक के कर्मचारियों की ओर से की गई धोखाधड़ी के कारण नुकसान होता है, तो बैंक आपको लॉकर के वार्षिक किराये के 100 गुना तक मुआवजा देगा.
- लॉकर का किराया वसूलने के लिए बैंक सावधि जमा स्वीकार करना जारी रखेंगे. लॉकर किराए का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए, बैंकों को आवंटन के समय सावधि जमा प्राप्त करने की अनुमति दी जाती है, जिसमें तीन साल का किराया और ऐसी किसी घटना के मामले में लॉकर को खोलने के शुल्क शामिल होंगे.
SBI के लॉकर के क्या चार्ज हैं? (SBI Locker Charges)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें