देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक को एक बड़ा खिताब मिला है. यह खिताब अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की तरफ से मिला है. ग्लोबल फाइनेंस ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 2024 के लिए भारत का सबसे अच्छा यानी सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया है. भारत के बैंक को इतना बड़ा खिताब मिलना किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह खिताब वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के इतर आयोजित अपने 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में मिला. इसी कार्यक्रम में ग्लोबल फाइनेंस ने 2024 के लिए भारतीय स्टेट बैंक को भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में मान्यता दी. 

क्यों दिया गया SBI को ये पुरस्कार?

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एसबीआई के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. बैंक को यह पुरस्कार यूं ही नहीं मिला, बल्कि उसकी तरफ से दी जा रही असाधारण सेवाएं देने के लिए दिया गया है. साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों का विश्वास जीतकर देशभर में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता भी दिखाई है और यह भी बैंक के लिए अच्छी बात साबित हुई है. 

दशकों से ग्लोबल फाइनेंस के सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कारों ने दुनिया के वित्तीय संस्थानों के मूल्यांकन के लिए विश्वसनीय मानक स्थापित किए हैं. इससे वे कॉरपोरेट निर्णय लेने वालों के लिए महत्वपूर्ण बन गए हैं, खासकर जब वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है.

(भाषा से इनपुट के साथ)