गलती से भी Google पर न सर्च करें बैंक का कस्टमर केयर नंबर, जरा सी लापरवाही से हो जाएगा बड़ा नुकसान
SBI Fraud Alert: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर नंबर नहीं ढूंढने की सलाह दी है.
बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ही लें सारी जानकारी.
बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ही लें सारी जानकारी.
SBI Fraud Alert: अपने बैंक अकाउंट में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करने पर हम अक्सर बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपनी समस्या के समाधान के बारे में पूछते हैं. लेकिन अगर पहले से बैंक के कस्टमर केयर नंबर के बारे में न पता हो, तो लोग सबसे पहले इंटरनेट पर इसे सर्च करते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सही तरीके से Google पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर ढूंढे.
SBI ने दी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि इंटरनेट पर बैंक के बारे में सही जानकारी ढूंढने समय आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा करके आप खुद को बड़े ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचा सकते हैं.
Searching for information from genuine sources online is the way to go.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 22, 2021
Practice secure digital habits with SBI and avoid becoming a victim of online fraud.#SBI #HumSabkaSBI #StaySafeWithSBI #SecureBanking #BankSafe #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/285teoo4R8
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI ने ट्वीट कर कहा, "ऑनलाइन सही सोर्स से जानकारी ढूंढना ही सही रास्ता है. SBI के साथ सुरक्षित डिजिटल एक्सपीरिएंस का अभ्यास करें और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें."
ऑफिशियल वेबसाइट से ही लें जानकारी
SBI बैंक ने ग्राहकों से कहा कि गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर नंबर (SBI Customer Care) सर्च करना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट की ही मदद लेनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे होता है फर्जीवाड़ा
कई ऑनलाइन ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर बैंक का फेक कस्टमर केयर नंबर (Fake Customer Care number) इंटरनेट पर डाल देते हैं. ऐसे में जब आप Google पर बैंक के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करते हैं, तो आपको यही नंबर दिखाई देता है. इस तरह से आप इन फेक नंबर्स के शिकार हो जाते हैं.
ग्राहक इन फेक नंबर्स को बैंक का कस्टमर केयर नंबर समझ अपनी सारी जानकारी दे देते हैं. जिसके बाद आसानी से ये ठग आपकी मेहनत की कमाई को साफ कर देते हैं.
06:14 PM IST