SBI ने किया अपने करोड़ों ग्राहकों को सावधान, साइबर फ्रॉड से बचना है तो इन बातों का रखना होगा ध्यान
SBI Fraud Alert: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातों को शेयर किया है. इसका ध्यान रखकर आप खुद साइबर धोखाधड़ी से बचा सकते हैं.
SBI Fraud Alert: डिजिटल क्रांति के इस युग में हमारा ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाता है. शॉपिंग से लेकर बिजली का बिल भरने तक बैंक से जुड़े भी कई काम हम ऑनलाइन ही निपटा लेते हैं. ऐसे में अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना भी बहुत आवश्यक है, क्योंकि आपकी एक जरा सी लापरवाही से साइबर ठग आपके अकाउंट में सेंध मार सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए एक निर्देश जारी किया है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जारी इस वीडियो में SBI ने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
क्या करें
- टेली कॉलर, SMS और ईमेल के माध्यम से प्राप्त kYC अपडेट के संदिग्ध ऑफर्स से सावधान रहें.
- अपना पासवर्ड गुप्त रखें और इसे नियमित रूप से बदलते रहें.
- हमसे संपर्क करने के लिए केवल हमारी ऑफिशियल वेबसाइट मौजूद कॉन्टैक्ट डीटेल्स का ही इस्तेमाल करें.
- साइबर अपराध की स्थिति में cybercrine.gov.in पर संपर्क करें.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या नहीं करें
- पर्सनल या अकाउंट डीटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करें.
- ऐसे पासवर्ड बनाएं जिनका अनुमान लगाना आसान न हो.
- अपना ATM कार्ड नंबर / PIN / UPI PIN / INB जैसे डीटेल्स कहीं भी न लिखें, जिससे यह धोखेबाजों के हाथ न लगे.
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल डीटेल शेयर न करें, जिसका आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके.
- संदेहजनक ऐप्स डाउनलोड न करें और असुरक्षित लिंक पर क्लिक न करें.
कहां करें शिकायत
स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स से कहा कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी का शिकार होने पर इसकी शिकायत करने को कहा है. कस्टमर्स इसकी शिकायत करने के लिए cybercrine.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके साथ ही वे हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायरेक्ट संपर्क भी कर सकते हैं.