अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आप बिना बैंक शाखा गए भी अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं. ऐसे एटीएम को कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पैसा जमा आप कई तरह से कर सकते हैं. इसमें डेबिट कार्ड से, कार्डलेस ट्रांजेक्शन से और अन्य माध्यमों से अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. इस सीडीएम एटीम में पैसा जमा करने पर आपको रसीद भी मिलती है. इसमें आपको बैंलेंस अपडेट की जानकारी भी मिलती है. ये बेहद आसान भी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रांजेक्शन लिमिट भी है तय

एसबीआई की तरफ से ऐेसे एटीएम में पैसा जमा करने की कुछ सीमाएं तय हैं. भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप कार्डलेस तरीके से पैसे जमा करते हैं तो आप प्रति ट्रांजेक्शन में 49000 रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते. अगर आप डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसे जमा करते हैं तो आप प्रति ट्रांजेक्शन 2 लाख रुपये तक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. हां ऐसे में अकाउंट से PAN नंबर का लिंक होना जरूरी है.

कैश जमा करने वाले एटीएम के फायदे

पैसे जमा करने ग्राहक को बैंक की शाखा में जाने की जरूरतत नहीं होती

पैसे तुरंत जमा हो जाते हैं और यह बेहद सुविधाजनक होते हैं. 

आप इस माध्यम से पीपीएफ, आरडी और अपने लोन अकाउंट में भी पैसा जमा कर सकते हैं

यहां ध्यान दें कि एक ट्रांजेक्शन में 200 नोट (कोई भी नोट) ही जमा किए जा सकते हैं

सीडीएम एटीएम 100, 500 और 2000 रुपये के नोट ही स्वीकार करता है

इस मशीन से ये भी कर सकते हैं

सीडीएम एटीएम मशीन से आप अन्य बैंक के एटीएम की तरह पैसे की निकासी भी कर सकते हैं.

पिन बदलने की सुविधा भी मिलती है. इसका इस्तेमाल समय-समय पर पिन बदलने में किया जा सकता है

इससे अपने अकाउंट में जमा राशि का बैलेंस भी जान सकेंगे, चाहें तो आप पर्यावरण के हित में पेपर रसीद लेने के विकल्प स्किप कर सकते हैं

मिनी स्टेटमेंट लेने का भी है विकल्प. इसमें आप बीते 10 ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते हैं

कैश जमा करने पर लगने वाला शुल्क

पी-सेगमेंट डेबिट कार्ड होने पर प्रस्तावित शुल्क शून्य है

थर्ड पार्टी अकाउंट होने पर प्रति ट्रांजेक्शन 22 रुपये + जीएसटी देना होगा

अगर आप कार्डलेस ट्रांजेक्शन, एसएमई इंस्टा डिपोजिट कार्ड या बिजनेस डेबिट कार्ड या जीआरसी कार्ड से पैसा जमा करते हैं तो आपको 22 रुपये + जीएसटी शुल्क के रूप में देना होगा.