BPCL SBI Card Rupay Credit Card: अब पेट्रोल पंप पर तेल भरवाना आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है, क्योंकि आपको हर बार तेल भरवाने पर ऑकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और फ्यूल रिटेलर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) एक साथ मिलकर को-ब्रांडेड रुपे कॉन्टैक्टलैस क्रेडिट कार्ड लेकर आए हैं. इसमें ग्राहकों को फ्यूल पर बचत के साथ अन्य बेनेफिट्स मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में BPCL और SBI Card ने बताया कि Co-branded RuPay Contactless Credit Card लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कस्टमर्स को मिलेगा 4.25 फीसदी का वैल्यूबैक

कस्टमर्स को SBI के इस Credit Card से भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से फ्यूल के हर 100 रुपये की खरीद पर 13x रिवॉर्ड प्वाइंट और 4000 रुपये के प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज से छूट और4.25 फीसदी वैल्यू बैक मिलेगा.

ये है अन्य ऑफर्स

कार्डहोल्डर्स को फ्यूल पर सेविंग के अलावा और भी फायदा मिलता है, जैसे किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर की शॉपिंग, डाइनिंग और फिल्मों आदि पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं.

कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स को किराने के सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी और डाइनिंग पर खर्च किए प्रत्येक 100 रुपये पर 5x रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स ज्वाइनिंग के भुगतान पर 500 रुपये के 2000 रुपये के एक्टिविशन बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं.

BPCL के 19,000 ऑउटलेट्स पर मिलेगा लाभ

BPCL के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (रिटेल) पीएस रवि ने कहा, "BPCL SBI Card Rupay Credit Card से भारत भर में हमारे 19,000 से अधिक आउटलेट्स पर फ्यूल पर 4.25 फीसदी का वैल्यू बैक मिलता है. इसके अलावा काफी सारे बेस्ट इन क्लास ऑफर्स भी हैं."

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा कि इस कार्ड में कस्टमर्स को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं. यह कार्ड SBI के पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करेगा.