देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस साल में अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए बैंकिंग में कई बदलाव कर रहा है. इसमें नेट बैंकिंग से लेकर खाता संबंधी कई तरह के सुधार शामिल हैं. बैंक की आधिकारिक साइट के मुताबिक ग्राहक अपनी पास की शाखा में जाकर इन बदलावों पर ताजा अपडेट ले सकते हैं. उन्‍हें उसी ब्रांच से अगर खाते में कोई अपडेट कराना है तो वह भी संभव है. आइए जानते हैं वे कौन से बड़े बदलाव हैं, जिससे बैंकिंग बदल जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- एसबीआई नेट बैंकिंग में मोबाइल नंबर अपडेशन

एसबीआई ग्राहकों को बिना शाखा का चक्‍कर काटे समूची बैंकिंग ऑनलाइन उपलब्‍ध करा रहा है. वह नेट बैंकिंग (www.onlinesbi.com) के जरिए कहीं से भी इसे ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं. हाल में बैंक ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि अगर वे नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल करते हैं तो अपना मोबाइल नंबर खाते में जरूर अपडेट करा लें. इससे उन्‍हें खाता संबंधी जानकारी मोबाइल पर उपलब्‍ध होती रहेगी. बैंक ने ग्राहकों को 1 दिसंबर, 2018 तक नंबर अपडेट करने का मौका दिया है.

2- नंबर अपडेट न कराने के खतरे

बैंक ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे 1 दिसंबर 2018 तक मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करा लें. यह अपील रिजर्व बैंक की 2017 में आई एक गाइडलाइन के आधार पर की गई है. हालांकि बैंकरों का कहना है कि यह अपील सभी ग्राहकों को माननी चाहिए. इससे बैंक में पैसा जमा करने और निकासी के अलर्ट के साथ-साथ अन्‍य तरह के अपडेट भी मोबाइल पर मिलते रहते हैं. यह ग्राहकों के लिए अच्‍छी सुविधा है. लेकिन ग्राहक एसएमएस चार्ज के रूप में चंद रुपए बचाने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराते हैं. 

3- एटीएम से रोजाना निकलेंगे सिर्फ 20 हजार रुपए

त्‍योहारी सीजन के बीच बैंक ने क्‍लासिक डेबिट कार्ड पर एटीएम से विदड्राल कम कर दिया है. अब रोजाना सिर्फ 20 हजार रुपए ही निकल पाएंगे. यह सीमा 31 अक्‍टूबर से प्रभावी हो जाएगी. एसबीआई के अन्‍य कार्ड पर निकासी की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसबीआई प्‍लेटिनम कार्ड पर एक दिन में एक लाख रुपए तक निकाले जा सकते हैं.