SBI Amrit Kalash Deadline: SBI की 400 दिनों की खास डिपॉजिट स्‍कीम को लेकर अब आपको बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. नए साल के मौके पर ग्राहकों को बैंक ने खास तोहफा देते हुए अमृत कलश स्‍कीम की डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब आप इस स्‍कीम में नए साल पर भी निवेश कर सकते हैं. अब तक इसमें निवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी, लेकिन इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है.

कितना मिलता है ब्‍याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की इस स्‍कीम में आम नागरिकों को 7.10% और सीनियर सिटीजंस को 7.60% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इसमें घरेलू और एनआरआई दोनों निवेश कर सकते हैं. अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक आप फिक्‍स करवा सकते हैं. 400 दिन यानी 1 साल 35 दिन बाद आपकी स्‍कीम मैच्‍योर हो जाएगी और आपको ब्‍याज समेत पैसा वापस मिल जाएगा. बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश योजना को अप्रैल 2023 को री-लॉन्‍च किया था. इसे लिमिटेड टाइम के लिए शुरू किया गया था. लेकिन तब से इस स्‍कीम की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है. 

कैसे करें निवेश

अगर आप भी एसबीआई की इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप नेटबैंकिंग या SBI YONO ऐप की मदद ले सकते हैं. इस स्‍कीम में आपको प्री-मैच्‍योर विड्रॉल और लोन की भी सुविधा मिलती है. यानी पॉलिसी होल्‍डर अगर मैच्‍योरिटी से पहले रकम की निकासी करना चाहता है तो कर सकता है.

SBI 'वीकेयर' स्कीम के बारे में भी जानें

SBI की अमृत कलश स्‍कीम के अलावा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर स्कीम के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए. ये स्‍कीम वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए डिपॉजिट पर हाई रिटर्न की पेशकश करती है. इस स्‍कीम में 5 साल तक की अवधि और 10 साल तक की अवधि दोनों पर ही 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्‍कीम में भी 31 मार्च 2024 तक निवेश किया जा सकता है. इसमें टैक्‍स छूट का फायदा भी मिलता है.