SBI ग्राहकों का अकाउंट हो सकता है बंद, 28 फरवरी के बाद नहीं कर पाएंगे कोई फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन
अलर्ट! क्या SBI(State Bank of India) में आपका सेविंग अकाउंट है तो आपके लिए ये ख़बर बहुत जरुरी है. आपको बता दें SBI ने अपने सभी ग्राहकों के लिए KYC से जुड़ा एक अर्जेंट नोटिस जारी किया है.
अलर्ट! क्या SBI(State Bank of India) में आपका सेविंग अकाउंट है तो आपके लिए ये ख़बर बहुत जरुरी है. आपको बता दें SBI ने अपने सभी ग्राहकों के लिए KYC से जुड़ा एक अर्जेंट नोटिस जारी किया है. बैंक ने सभी SBI ग्राहकों को अपने KYC को पूरा करने और फ्यूचर में अपनी बैकिंक सर्विस में किसी तरह की मुश्किलों से बचने के लिए ये कहा है। अगर आपने 28 फरवरी तक अपने KYC अपडेट नही किया तो आपका बैंक अकाउंट बंद भी हो सकता है साथ ही आप कोई बैंक ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे.
SBI ने अपने सभी अकाउंट होल्डर्स जिनका KYC Complete नही है उन ग्राहकों को टेक्स्ट SMS और ई-मेल के जरिए अलर्ट कर रहा है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मेल या SMS आया है, तो आपको सलाह दी जाती है कि आप उसे नजरअंदाज न करें क्योंकि आपके हाथ में अभी भी एक सप्ताह है। अपने SMS में बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक(RBI) के निर्देशों के अनुसार आपको अपने बैंक खाते में सारी जानकारी अपडेट करवाना जरूरी है।
कैसे करें KYC UPDATE
अपने बैंक अकाउंट में KYC अपडेट करवाने के लिए आपको नीयर बाय SBI ब्रांच जाना होगा और वहां अपने किसी भी एड्रेस और (ID) Proof की एक कॉपी सबमिट करनी होगी। SBI नेट बैंकिंग यूजर्स अपना KYC ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं. SBI की वेबसाइट के अनुसार, आपको एक वैध सरकारी आईडी कार्ड जमा करना होगा।
कौन से कागजात आएंगे काम
वोटर आई.डी.
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
MNREGA कार्ड
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी पहचान पत्र
टेलीफोन
पेंशन भुगतान आदेश
बिजली का बिल
फोटो के साथ बैंक पासबुक
राशन कार्ड
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आयकर, जलकर और प्रॉपर्टी टैक्स के पेपपर
क्रेडिड कार्ड स्टेटमेंट
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
SBI Quick से चेक कर सकते हैं बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SBI क्विक एक ऐसी सेवा है, जिसके जरिए आप मिनटों में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस दो चरणों की एक बेहद सरल प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके SBI खाते का बैलेंस आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. बता दें कि खाते कै बैलेंस पता करने के अलावा आप मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं. मिनि स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करने होंगे.