मुकेश अंबानी जल्द करेंगे एक और बड़ा ऐलान, Jio ग्राहकों को मिलेगा सबसे पहले फायदा
बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी पेमेंट बैंकिंग सर्विस शुरू करने वाले हैं.
बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी पेमेंट बैंकिंग सर्विस शुरू करने वाले हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के कर्मचारियों के बीच अभी इस सर्विस की टेस्टिंग चल रही है. 3 साल पहले रिलायंस जियो इंफोकॉम को शुरू करते वक्त भी ऐसी ही टेस्टिंग हुई थी.
स्टेट बैंक की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी
जियो पेमेंट बैंक में आरआईएल की हिस्सेदारी 70 फीसदी है, जबकि स्टेट बैंक की 30% है. यह सेवा अप्रैल 2018 में शुरू हुई है. यह उन 8 कंपनियों में से एक है जो पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू करेगी.
कर्मचारियों पर हो रही टेस्टिंग
कंपनी अपने कर्मचारियों के बीच इस सेवा की टेस्टिंग करने के बाद इसे देशभर में शुरू करेगी. इस टेस्टिंग से इसके नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग हो जाएगी. साथ ही यह भी पता चलेगा कि अभी इसे पैन इंडिया लॉन्च करने से पहले क्या-क्या लूप होल आ रहे हैं.
बीटा वर्जन की हो रही टेस्टिंग
रिलायंस जियो के स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग हेड अंशुमान ठाकुर ने बताया कि हमने जियो पेमेंट बैंक का बीटा (BETA) ट्रायल शुरू किया है. इसके बहुत अच्छे रिजल्ट सामने आ रहे हैं. इसे ग्राहकों की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
एयरटेल ने शुरू किया था पहला पेमेंट बैंक
नवंबर 2016 में भारतीय एयरटेल लिमिटेड पहली कंपनी थी जिसने देश में पेमेंट बैंक शुरू किया था. मई 2017 में पेटीएम (Paytm) की शुरुआत हुई. इसके बाद फिनो पेमेंट्स लिमिटेड जून में आया. रिलायंस जियो की शुरुआत अगस्त 2015 में हुई. अभी कंपनी के एक लाख कर्मचारी इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
क्या-क्या सुविधा मिलेगी
पेमेंट बैंक बचता खाता, भुगतान संबंधी सेवाएं देते हैं. यह सेवा छोटे कारोबारियों के लिए बहुत काम की साबित हो रही है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नजर में पेमेंट बैंक सबसे तेजी से बढ़ने वाली बैंकिंग सेवा के रूप में विकसित हो रहे हैं.
कैसे काम करेगा
यह बैंकिंग मोबाइल पर काम करती है. इससे न सिर्फ समय की बचत होती है और बैंक शाखा के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते. इसमें एक लाख रुपए तक बचत खाते में जमा करे जा सकते हैं. अभी इसके जरिए लोन नहीं मिलता. रिलायंस सबसे पहले जियोमनी प्रीपेड मोबाइल वालेट का इस्तेमाल करने वाले अपने जियो ग्राहकों को जियो पेमेंट बैंक की सुविधा देगी.