RBL Bank ने शुरू की इंस्टेंट मनी ट्रांसफर सर्विस, बिना कार्ड के भी ATM से निकालें पैसा
RBL Bank ने एटीएम से बिना कार्ड के (debit card less) पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत की है.
RBL बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिए एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है.(PHOTO- PTI)
RBL बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिए एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है.(PHOTO- PTI)
प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने एटीएम से बिना कार्ड के (debit card less) पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत की है. बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिए एमपेज पेमेंट सिस्टम्स ( Empays Payment Systems) के साथ करार किया है.
बैंक ने बताया कि अब उसके ग्राहक आरबीएल बैंक के त्वरित धन हस्तांतरण (instant money transfer-IMT) सेवा से लैस 389 एटीएम (ATMs) और अन्य बैंकों के 40 हजार से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल किए पैसे निकाल सकते हैं.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को आरबीएल बैंक के मोबैंक ऐप (MoBank App) में लॉगइन कर ऐसे एटीएम का स्थान देखना होगा, जो आईएमटी (IMT) से लैस हैं. वे इसके बाद उस एटीएम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर या ऐप में कुछ ऑप्शन का प्रयोग कर कार्डलेस (card less) तकनीक से पैसे निकाल सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सीनियर सिटीजंस एफडी पर ये बैंक
RBL Bank टैक्स सेविंग एफडी पर सीनियर सिटीजंस से 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. आरबीएल ने इसके साथ कई और स्कीम टैक्स सेविंग के लिए चलाई हुई हैं.
09:59 PM IST