Indian Overseas Bank को RBI ने दी बड़ी राहत, PCA पांबदी से मिली मुक्ति
Indian Overseas Bank out of PCA: रिजर्व बैंक ने इंडियन ओवरसीज बैंक को PCA फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है.
Indian Overseas Bank out of PCA: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) को एक बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उसे प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क (PCAF) से बाहर कर दिया है. बैंक को यह राहत विभिन्न पैरामीटर पर सुधार और उसके मिनिमम कैपिटल नॉर्म्स के पालनको लेकर उसके लिखित प्रतिबद्धता के बाद मिली है.
RBI ने एक बयान में कहा, IOB के परफॉरमेंस की समीक्षा पर, वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (Board for Financial Supervision) ने 2020-21 के लिए पब्लिस्ड फाइनेंशियल रिजल्ट्स के आधार पर पाया कि बैंक PCA पैरामीटर का उल्लंघन नहीं कर रहा था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
UCO Bank को RBI की बड़ी राहत, बेहतर परफॉरमेंस के बाद PCA की बंदिशों से मिली मुक्ति
शेयर बाजार में BSE पर IOB के शेयर 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 20.50 रुपये पर बंद हुए. RBI का बैंक को पीसीए से बाहर निकालने का फैसला मार्केट बंद होने के बाद आया है. मार्च 2021 को समाप्त होने वर्ष के लिए बैंक ने 831 करोड़ रुपये का सालाना शुद्ध लाभ पोस्ट किया है.