वॉलेट से पेमेंट करना होगा पहले से कहीं ज्यादा आसान! RBI ने जारी कर दिया नया सर्कुलर
RBI new Payment Rules: अब आप एक ही जगह से आसानी से पैसे भेज सकते हैं या ले सकते हैं, चाहे आप वॉलेट ऐप इस्तेमाल करें या कोई दूसरा UPI ऐप. इससे आपका समय बचेगा और पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा.
RBI new Payment Rules: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को UPI ट्रांजैक्शन और वॉलेट पेमेंट को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं, जिससे आपके लिए वॉलेट से पेमेंट करना कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. नए नियमों के अनुसार, अब आपके प्रीपेड वॉलेट (जैसे Paytm, PhonePe) और UPI का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है.
नए नियम में क्या बदला
RBI के नए नियमों के मुताबिक, अब UPI पेमेंट के लिए वॉलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपके वॉलेट का KYC पूरा होना चाहिए. अगर आप अपने वॉलेट को UPI से लिंक करते हैं, तो आप वॉलेट ऐप से ही UPI पेमेंट कर सकते हैं.
कैसे काम करेगा?
RBI ने बताया कि जब आप वॉलेट से UPI पेमेंट करेंगे, तो आपका पेमेंट पहले अप्रूव होगा और फिर UPI सिस्टम तक इसकी पहुंच होगी. हालांकि, इसमें आप दूसरे बैंक या वॉलेट को नहीं जोड़ पाएंगे. RBI ने कहा कि ये वॉलेट कंपनियां सिर्फ अपने ग्राहकों को ये सुविधा देंगी. वे किसी और बैंक या वॉलेट के ग्राहकों को इसमें नहीं जोड़ पाएंगी.
अगर आप Google Pay, PhonePe जैसे दूसरे UPI ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, तो आप वहां भी अपना KYC-किया हुआ वॉलेट लिंक कर सकते हैं. इन ऐप्स पर वॉलेट से पेमेंट करने के लिए, आपको UPI की डिटेल्स से पेमेंट करना होगा.
आपके लिए क्या फायदा?
अब आप एक ही जगह से आसानी से पैसे भेज सकते हैं या ले सकते हैं, चाहे आप वॉलेट ऐप इस्तेमाल करें या कोई दूसरा UPI ऐप. इससे आपका समय बचेगा और पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा.