RBI MPC Meeting: ब्याज दरों पर आज से मंथन शुरू, क्या इस बार भी बढ़ सकती हैं EMI? जानें डीटेल्स
RBI MPC Meeting: केंद्रीय बैंक यानी RBI की वित्त वर्ष 2023-24 में 6 MPC मीटिंग होंगी. पहली बैठक 3 से 6 अप्रैल को होगी, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है.
RBI MPC Meeting: नए वित्त वर्ष 2023-24 की RBI MPC मीटिंग आज से शुरू हो गई है. 3 से 5 अप्रैल के बीच होने वाली इस मीटिंग में ब्याज दरों पर फैसला होगा. दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने बीते महीने दरों में इजाफा किया है, जिसमें फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड शामिल हैं. इन्होंने इंटरेस्ट रेट में 25 से 50 bps तक की बढ़ोतरी की है. इसके चलते सबकी निगाहें MPC के फैसलों पर है.
महंगा हो जाएगा लोन!
अगर आरबीआई की ओर से रेपो रेट में इजाफ होता है तो जाहिर सी बात है कि सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. बता दें कि अभी तक भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर चुका है और बैंक ने मई 2022 से रेपो रेट को बढ़ाना शुरू किया था. रेपो रेट में बढ़ोतरी की वजह से होम लोन लेने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
- कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के CEO, इन्वेस्टमेंट एंड स्ट्रैटेजी, लक्ष्मी अय्यर ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में काफी वोलाटिलिटी रहा. मार्च में ECB और फेडरल रिजर्व ने हमारे अनुमान के अनुरूप ही इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की थी. भारत की बात करें तो खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी के ऊपर है. कोर इंफ्लेशन रेट भी हाई है. मेरा मानना है कि रिजर्व बैंक रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा सकता है.
- कोटक चेरी के CEO श्रीकांत सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत पर बैंकिंग क्राइसिस का असर लिमिटेड है. रिजर्व बैंक इस मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. इसके बाद RBI इंटरेस्ट रेट हाइक पर विराम लगाएगा. वर्तमान में रेपो रेट 6.50 फीसदी है.
- केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में आरबीआई का फैसला पिछले दो महीनों में अप्रत्याशित रूप से हाई रीटेल महंगाई दर से प्रभावित होगा. जनवरी और फरवरी में CPI 6 फीसदी की अपर लिमिट के ऊपर रहा. ऐसे में रिजर्व बैंक एकबार फिर से 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा जिसके फलस्वरूप रेपो रेट 6.75 फीसदी पर पहुंच जाएगा.
3 दिन की होती है बैठक
केंद्रीय बैंक यानी RBI की वित्त वर्ष 2023-24 में 6 MPC मीटिंग होंगी. पहली बैठक 3 से 6 अप्रैल को होगी, जिसकी शुरुआत आज से होगी. बता दें मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर एमपीसी के विचार-विमर्श के बाद RBI गवर्नर द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हैं. बैठक तीन दिन की होती है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:17 AM IST