बैंक स्टाफ नहीं सुन रहे आपकी बात, बस एक क्लिक में करें RBI के पास शिकायत, फटाफट हो जाएंगे सारे काम
Bank Complain to RBI: यदि आपको भी अपने बैंक की सर्विस से दिक्कतें हैं, तो आप इसकी शिकायत RBI के पास करा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Bank Complain to RBI: यदि आप अपने बैंक से खुश नहीं हैं और बैंक अधिकारी आपकी समस्याओं का समाधान भी नहीं करते हैं, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं बैंक स्टाफ की ये मनमानी उनपर काफी भारी पड़ने वाली है. कस्टमर्स अपने बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान से किसी तरह की शिकायत होने पर बैंक या संस्थान द्वारा इसका समाधान न करने की स्थिति में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास इसकी शिकायत कर सकते हैं. RBI ने इसके लिए एक एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman Scheme) बनाई हैं, जहां आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके प्लेटफॉर्म पर आप RBI द्वारा रेगुलेटेड किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं.
बैंक से शिकायत हो तो क्या करें?
बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान के कस्टमर्स को यदि किसी तरह की कोई शिकायत हो, तो इसके लिए आपको पहले अपने बैंक को लिखित में शिकायत देना चाहिए. यदि इसके बाद भी आपके शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो आप रिजर्व बैंक के पास इसकी शिकायत कर सकते हैं.
कैसे करें शिकायत
- अपने बैंक या वित्तीय संस्थाओं की शिकायत करने के लिए आपको RBI द्वारा बनाए गए पोर्टल cms.rbi.org.in पर विजिट करना होगा.
- होम स्क्रीन पर मौजूद File a Complaint पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा जहां आप अपनी जानकारी भर कर अपनी सारी शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं.
- यहां आप बैंक से मुआवजे की भी मांग कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी शिकायत भरने के बाद एक कंप्लेन नंबर मिल जाएगा, जिससे आप बाद में अपनी शिकायत के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिजिक फॉर्म में भी कर सकते हैं शिकायत
कस्टमर्स अगर चाहे तो RBI के इस एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman Scheme) में ऑफलाइन भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी शिकायत को पोस्ट के जरिए Centralised Receipt and Processing Centre (CRPC), Reserve Bank of India, Central Vista, Sector 17, Chandigarh, 160017 पर भेजना होगा.
इन सूरतों में रद्द हो सकती है आपकी शिकायत
रिजर्व बैंक का लोकपाल (RBI Ombudsman) आपकी शिकायत को कभी भी रद्द भी कर सकता है. शिकायत की जांच के दौरान अगर पाया जाता है कि बिना किसी पर्याप्त वजह या फाइनेंशियल नुकसान के ही शिकायत फाइल कर दी गई है या फिर रिजर्व बैंक पाता है कि बैंक या वित्तीय संस्थाओं की सर्विस में कोई कमी नहीं है तो वह शिकायत को रद्द कर सकता है.
03:19 PM IST