RBI ने इस फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी का रजिट्रेशन किया कैंसल, बैंक ने पाई ये बड़ी चूक और लिया सख्त फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऊंचे डूबे कर्ज (एनपीए) और ऋणदाताओं को पुनर्भुगतान में चूक के कारण लखनऊ मुख्यालय वाली मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Margdarshak Financial Services Limited) का पंजीकरण रद्द कर दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऊंचे डूबे कर्ज (एनपीए) और ऋणदाताओं को पुनर्भुगतान में चूक के कारण लखनऊ मुख्यालय वाली मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Margdarshak Financial Services Limited) का पंजीकरण रद्द कर दिया है. आरबीआई ने कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द करते हुए कहा कि 31 मार्च, 2021 तक कंपनी एनबीएफसी-एमएफआई के लिए निर्धारित न्यूनतम नियामकीय शुद्ध स्वामित्व निधि पांच करोड़ रुपये और न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15 प्रतिशत पर बनाए रखने में विफल रही.
वैधानिक लेखापरीक्षण के अनुसार, 31 मार्च, 2021 तक एनबीएफसी नकदी प्रवाह के मुद्दों का सामना कर रही थी और अपने ऋणदाताओं को 49.27 करोड़ रुपये के पुनर्भुगतान में चूक कर रही थी. केंद्रीय बैंक ने कहा, “इसके अलावा लेखापरीक्षकों ने पाया कि घाटे (187 करोड़ रुपये) और उच्च शुद्ध एनपीए (82.37 करोड़ रुपये) के कारण अनिश्चितता है, जो कंपनी के कारोबार चालू रखने की क्षमता पर संदेह पैदा करता है.’’
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बही-खाते को अंतिम रूप देने में देरी हुई. इसे लगभग सात महीने बाद 22 अक्टूबर, 2021 को अंतिम रूप दिया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:07 AM IST