RBI ने इस फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी का रजिट्रेशन किया कैंसल, बैंक ने पाई ये बड़ी चूक और लिया सख्त फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऊंचे डूबे कर्ज (एनपीए) और ऋणदाताओं को पुनर्भुगतान में चूक के कारण लखनऊ मुख्यालय वाली मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Margdarshak Financial Services Limited) का पंजीकरण रद्द कर दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऊंचे डूबे कर्ज (एनपीए) और ऋणदाताओं को पुनर्भुगतान में चूक के कारण लखनऊ मुख्यालय वाली मार्गदर्शक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Margdarshak Financial Services Limited) का पंजीकरण रद्द कर दिया है. आरबीआई ने कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द करते हुए कहा कि 31 मार्च, 2021 तक कंपनी एनबीएफसी-एमएफआई के लिए निर्धारित न्यूनतम नियामकीय शुद्ध स्वामित्व निधि पांच करोड़ रुपये और न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15 प्रतिशत पर बनाए रखने में विफल रही.
वैधानिक लेखापरीक्षण के अनुसार, 31 मार्च, 2021 तक एनबीएफसी नकदी प्रवाह के मुद्दों का सामना कर रही थी और अपने ऋणदाताओं को 49.27 करोड़ रुपये के पुनर्भुगतान में चूक कर रही थी. केंद्रीय बैंक ने कहा, “इसके अलावा लेखापरीक्षकों ने पाया कि घाटे (187 करोड़ रुपये) और उच्च शुद्ध एनपीए (82.37 करोड़ रुपये) के कारण अनिश्चितता है, जो कंपनी के कारोबार चालू रखने की क्षमता पर संदेह पैदा करता है.’’
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बही-खाते को अंतिम रूप देने में देरी हुई. इसे लगभग सात महीने बाद 22 अक्टूबर, 2021 को अंतिम रूप दिया गया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:07 AM IST