पंजाब नेशनल बैंक में एक और फ्रॉड आया सामना, ITPCL को दिया 2,060 करोड़ रुपये का लोन हुआ NPA
PNB Bank Fraud: पंजाब नेशल बैंक ने मंगलवार को 2060 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड की जानकारी दी.
PNB Bank Fraud: पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को एक बड़े बैंक फ्रॉड की सूचना दी. पीएनबी ने IL&FS तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (ITPCL) 2,060.14 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड की जानकारी दी.
बैंक ने दी 2,060 करोड़ रुपये के फ्रॉड की सूचना
एक एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने इस फ्रॉड की जानकारी दी. बैंक ने फाइलिंग में कहा कि दिल्ली के जोनल ऑफिस के एक्स्ट्रा लार्ज कॉरपोरेट शाखा में IL&FS तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2060.14 करोड़ रुपये लोन धोखाधड़ी हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक ने किया है प्रोविजन
बैंक ने इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी दी है. बैंक पहले ही निर्धारित नियमों के अुनसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर चुका है.