पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, इस तारीख से कर सकेंगे RTGS/NEFT के जरिए डिजिटल पेमेंट
Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट रखने वाले भी अब NEFT और RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर कर पाएंगे. पोस्ट विभाग ने एक सर्कुलर में इसकी जानकारी दी.
Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस में जिन लोगों का सेविंग अकाउंट है, उनके लिए एक अच्छी खबर है. अब पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट रखने वाले भी सामान्य बैंक के कस्टमर्स की तरह RTGS और NEFT के जरिए मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. ये सुविधाएं शुरू होने से पोस्ट ऑफिस के कस्टमर्स के लिए भी ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाएगा.
इस तारीख से शुरू होगी सुविधा
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के 17 मई को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में NEFT की सुविधा 18 मई से शुरू होने वाली है. वहीं सेविंग अकाउंट (POSB Account) के लिए RTGS की सुविधा 31 मई से शुरू होने वाली है. यहां देखिए सर्कलुर.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फंड ट्रांसफर होगा आसान
बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में RTGS और NEFT की सुविधा शुरू होने से बैंक के जैसे ही पोस्ट ऑफिस में भी फंड ट्रांसफर काफी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस से बैंक और बैंक से पोस्ट ऑफिस में भी फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा.
क्या हैं एनईएफटी और आरटीजीएस
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की सुविधा से ग्राहक 24 घंटे साल के 365 दिन किसी को भी पैसे भेज सकते हैं. इस सुविधा से आप पोस्ट ऑफिस की छुट्टी वाले दिन भी फंड ट्रांसफर कर पाएंगे. RTGS की सहायता से भेजा गया पैसा रियल टाइम में ट्रांसफर होता है, जबकि NEFT से भेजा गया पैसा हर आधे घंटे में प्रोसेस किया जाता है.