पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ट्विटर अकाउंट हैक, Crypto प्रमोशन के लिंक शेयर, क्लिक करने की न करें गलती
PNB Twitter Hacked: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ट्विटर अकाउंट सोमवार देर रात हैक कर लिया गया है.
PNB Twitter Hacked: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ट्विटर अकाउंट सोमवार देर रात हैकिंग का शिकार हो गया है. हैकर्स ने बैंक के ट्विटर अकाउंट को हैक कर इस पर क्रिप्टो को लेकर कई सारे प्रमोशनल लिंक शेयर कर डाले हैं. इसके साथ ही हैकर्स ने अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के रिप्लाई में भी जाकर क्रिप्टो को लेकर ट्वीट किया है.
दस मिनट में किए सैंकड़ों ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक का ट्विटर अकाउंट देखने पर कई सारे रैंडम टेक्स्ट के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं. हैकर्स की तरफ से पहला ट्वीट सोमवार देर रात 11:43 पर किया गया था, जिसके बाद 10 मिनट के अंदर सैंकड़ों ट्वीट किए जा चुके हैं.
भूलकर भी न करें क्लिक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ट्विटर अकाउंट पर मौजूद इस प्रमोशनल लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें. ऐसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. ये आपके निजी जानकारी समेत बैंक अकाउंट पर हमला हो सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें